होम /न्यूज /खेल /हनुमा विहारी की जांबाजी पर टीम ने फेरा पानी…बढ़त के बावजूद मिली हार...टूर्नामेंट से भी हुए बाहर

हनुमा विहारी की जांबाजी पर टीम ने फेरा पानी…बढ़त के बावजूद मिली हार...टूर्नामेंट से भी हुए बाहर

अकेले ही टीम को जिताने के लिए लड़ते रहे हनुमा विहारी. (AP)

अकेले ही टीम को जिताने के लिए लड़ते रहे हनुमा विहारी. (AP)

आंध्र प्रदेश की टीम को पहली पारी के आधार पर 151 रनों की बढ़त मिली थी. इस शानदार बढ़त का फायदा भी हनुमा विहारी (Hanuma V ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. रणजी ट्रॉफी के क्‍वार्टर-फाइनल मुकाबले में मध्‍यप्रदेश के खिलाफ भारतीय बैटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) सुर्खियों में रहे. हाथ की हड्डी टूट जाने के बावजूद दाएं हाथ के बैटर विहारी बाएं हाथ से बैटिंग करते नजर आए. वो अंतिम सांस तक टीम के लिए रन बनाने का प्रयास करते रहे. तमाम कवायदों के बावजूद भी विहारी अपनी टीम आंद्र प्रदेश को जीत नहीं दिला पाए. इस नॉकआउट मैच में मध्‍य प्रदेश ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही एमपी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

हनुमा विहारी पहली पारी के दौरान ही चोटिल हो गए थे. आवेश खान की गेंद उनकी कलाई पर जाकर लग गई थी. जांच के दौरान पता चला कि विहारी के हाथ की हड्डी टूट गई है. गंभीर चोट के बावजूद विहारी दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से बैटिंग करने लगे. इस दौरान उन्‍होंने टीम के लिए महत्‍वपूर्ण रन भी बनाए. पहली पारी के दौरान विहारी के बैट से पांच चौकों की मदद से 27 रन आए.

आंध्र प्रदेश की टीम के पास पहली पारी के आधार पर कुल 151 रन की बढ़त मिली थी. आंध्र प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 379 रन बनाए. जवाब में मध्‍य प्रदेश की टीम 228 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. टीम मजबूत स्थिति में थी, जिसे देखते हुए विहारी दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए आने के मूड में नहीं थे. आमतौर पर वो नंबर-3 पर अपनी घरेलू टीम में बैटिंग करते हैं लेकिन आंध्र प्रदेश की टीम ने महज 76 रन पर ही अपने नौ विकेट गंवा दिए.

WWE सुपरस्‍टार The Rock पर टूटा दुखों का पहाड़, मां की जान पर बन आई, वजह सुसाइड कर रहा एक शराबी शख्‍स

Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्‍यादा छक्‍के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्‍प है टॉप-10 लिस्‍ट

टीम को मुश्किल में देखकर विहारी एक बार फिर बैटिंग के लिए आए. उन्‍होंने 10वें नंबर के बैटर के साथ मिलकर 22 रनों की साझेदारी बनाई. इस दौरान विहारी ने 16 गेंदों की अपनी पारी में बाएं हाथ से खेलते हुए तीन चौके भी लगाए और टीम के स्‍कोर को 93 रन तक पहुंचाया.

आंध्र प्रदेश की टीम ने जीत के लिए मध्‍य प्रदेश को 244 रनों का लक्ष्‍य दिया. जवाब में यश दुबे, रजत पाटीदार के अर्धशतकों की मदद से मध्‍य प्रदेश की टीम ने पांच विकेट खोकर यह लक्ष्‍य बना दिया.

Tags: Hanuma vihari, Ranji cricket, Ranji Trophy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें