होम /न्यूज /खेल /क्या हनुमा विहारी अपने करियर पर लगाना चाहते हैं विराम? अब किया हैरान करने वाला खुलासा

क्या हनुमा विहारी अपने करियर पर लगाना चाहते हैं विराम? अब किया हैरान करने वाला खुलासा

हनुमा विहारी (Hanuma vihari) ने आकाश चोपड़ा से बातचीत में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.(Video Grab)

हनुमा विहारी (Hanuma vihari) ने आकाश चोपड़ा से बातचीत में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.(Video Grab)

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हनुमा विहारी ने आंध्रप्रदेश के लिए कमाल का जज्बा दिखाया है. जब से वह फ्रैक्चर हुई कलाई के सा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हनुमा विहारी दो बार टूटी कलाई के बावजूद बैटिंग करने उतरे.
विहारी ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट जुलाई 2022 में खेला था.

नई दिल्ली. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कई बार खिलाड़ियों का चोट के कारण करियर तबाह हो जाता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिनकी दीवानगी कम नहीं होती. या फिर यूं कहें कि वह अपनी टीम के लिए जान झोक देते हैं. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के बैटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ देखने को मिला. विहारी कलाई में फ्रैक्चर के बावजूद दो बार अपनी टीम आंध्रप्रदेश के लिए बैटिंग करने के लिए उतर गए.

सेमीफाइनल में टीम का सम्मान दांव पर लगा था. लेकिन हनुमा विहारी ने अपना साहस दिखाया और एक हाथ से ही बल्लेबाजी की. उन्होंने टीम के लिए काफी मूल्यवान रन जोड़े. हालांकि, फिजियो ने उन्हें बैटिंग करने के लिए मना किया था. इतना ही नहीं, फिजियो ने कहा था किय यदि चोट और बढ़ गई तो आप फिर आगे नहीं खेल पाएंगे. उसके बाद विहारी ने जो जवाब दिया, उसे सुन सभी हैरान रह गए. पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा से बातचीत करते समय हनुमा विहारी ने इस बात का खुलासा किया है.

फिजियो ने मुझे 10 बार मना किया- हनुमा विहारी

आकाश चोपड़ा से बात करते हुए विहारी ने कहा, ‘जब मैंने कहा कि मैं बैटिंग करना चाहता हूं, तो फिजियो ने मुझे 10 बार कहा, कि अगर बल्लेबाजी करते समय और फिर चोट लगती है तो करियर खतरे में पड़ सकता है. मैंने कहा अगर मैं इस मैच के बाद क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो कोई हर्ज नहीं है लेकिन अगर मैं इस मैच में आंध्र के लिए हार मान लेता हूं तो यह हमेशा मेरे दिल में रहेगा.’

कैप्टन हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, आईपीएल नीलामी नहीं, इस मुकाबले पर है हमारी नजर

चोट को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं तबाह हो गया था क्योंकि यह एक क्वार्टर फाइनल मैच था. आंध्र के लिए इतना महत्वपूर्ण मैच था और मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं था. मुझे लगा कि अगर मैं आखिरी विकेट के लिए टीम के लिए 10 रन जोड़ सकता हूं तो भी यह एक फायदा होगा और मैंने इसे ले लिया. अगर आपको टीम के लिए ऐसा करना है तो आपको हिम्मत मिलती है.’

Tags: Aakash Chopra, Hanuma vihari, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें