होम /न्यूज /खेल /HBD Bhuvneshwar Kumar: 19 की उम्र में क्रिकेट के 'भगवान' को दिया गच्चा.. पहले मैच में पहनने को नहीं थे जूते.. फिर कैसे बन गया स्विंग का किंग?

HBD Bhuvneshwar Kumar: 19 की उम्र में क्रिकेट के 'भगवान' को दिया गच्चा.. पहले मैच में पहनने को नहीं थे जूते.. फिर कैसे बन गया स्विंग का किंग?

भुवनेश्वर कुमार आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. (AFP)

भुवनेश्वर कुमार आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. (AFP)

HBD Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 5 फरवरी 2023 को 33 साल के हो गए. भुवी वही खिलाड़ी हैं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं
भुवी 5 फरवरी 2023 के 33 साल के हो गए

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भुवी वही खिलाड़ी हैं जिनके पास अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने के लिए स्पोर्ट्स शूज तक नहीं थे. फिर 19 की उम्र में दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को शून्य के स्कोर पर आउट कर भुवी ने तहलका मचा दिया था. उसके बाद से ये प्रतिभावान पेसर पीछे मुड़कर नहीं देखा और स्विंग का किंग बन गया. भुवनेश्वर आज यानी 5 फरवरी को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साल 1990 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवी नई और पुरानी गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें डेथ ओवर्स का स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता है.

गेंद को हवा में लहराने वाले भुवी का बचपन में सपना आर्मी में जाने का था लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया. क्योंकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अनुशासित गेंदबाजी के लिए विख्यात भुवनेश्वर कुमार ने 2008-09 के रणजी सीजन में उतर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुकर गच्चा खा गए. भुवी ने सचिन को शून्य के निजी स्कोर पर आउट कर खूब वाहवाही बटोरी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार किसी गेंदबाजी ने सचिन को डक पर पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें:Ranji Trophy: सेमीफाइनल की लाइनअप तय… इन चार टीमों ने बनाई अंतिम-4 में जगह.. जानिए कब किस टीम की कहां होगी भिड़ंत

बहन ने अपनी सेविंग से दिलाए भाई को जूते
भुवनेश्वर ने कुछ साल पहले एक चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि जब उनके पास अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने का बुलाया आया तब इस गेंदबाज के पास स्पोर्ट्स शूज नहीं थे. इसमें भुवी की बहन रेखा ने काफी मदद की थी. रेखा ने अपनी सेविंग से भुवी को जूते दिलवाए. भुवनेश्वर ने जब सचिन को आउट किया तब ऐसा लगा कि वह टीम इंडिया में जल्द ही एंट्री कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भुवी के इसके भारतीय टीम में शामिल होने के लिए 4 साल इंतजार करना पड़ा.

पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू में किया कमाल
दांए हाथ के पेसर भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. बेंगलुरु में खेले गए पहले वनडे में भुवी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पाक ओपनर नासिर जमशेद को बोल्ड कर दिया. भुवी ने उस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि वह मैच भारत 5 विकेट से हार गया था.

भुवी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 141 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. टी20 में भुवी ने 90 शिकार किए हैं. भुवी की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में होती है. वह डेथ ओवरों में ज्यादा घातक हो जाते हैं.

Tags: Bhuvneshwar kumar, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें