हरभजन सिंह ने धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. (AFP)
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि कई भारतीय खिलाड़ियों के आपस में विवाद रहे हैं. बीते दिनों यह भी खबर आई थी कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के रिश्तों में दरार है. हालांकि, हरभजन सिंह ने अब इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके और धोनी के बीच सब ठीक है और अनबन की खबरें गलत है.
हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, ” मुझे धोनी से क्या प्रॉब्लम होगी. हमने इंडिया के लिए बहुत क्रिकेट खेली है और हम एक दूसरे को बहुत अच्छे दोस्त भी थे और अब भी हैं. वह अपनी लाइफ में व्यस्त है और मैं अपनी. हम दोनों अक्सर नहीं मिलते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे रिश्ते ठीक नहीं हैं. जहां तक मुझे पता है उन्होंने मेरी प्रॉपर्टी नहीं ली है. लेकिन हां, मैं उनकी प्रॉपर्टी लेने के लिए तैयार हूं. खास कर उनका फॉर्म हाउस.”
सचिन तेंदुलकर ने सुनाई हरभजन सिंह के साथ पहली मुलाकात की कहानी, बोले-आता और…
बता दें कि भारतीय टीम में खेलने के अलावा दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी साथ खेला है. वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेले हैं. हरभजन सिंह 3 साल तक चेन्नई के साथ थे. वह साल 2018 में चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे.
सीएसके के लिए फायदेमंद साबित होंगे बेन स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़ा है. हरभजन ने कहा कि अगर आपको ऐसा लग रहा है कि सीएसके इस साल कुछ नहीं कर पाएगी तो आप गलत हैं. उनके साथ इस साल बेन स्टोक्स हैं. बेन स्टोक्स को सीएसके के साथ देखना शानदार होगा. वे उन्हें टेबल में ऊपर लाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Csk, Harbhajan singh, Ms dhoni, Team india
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन