हार्दिक पंड्या की हाल ही में इंग्लैंड में कमर के निचले हिस्से की सर्जरी हुई है. (सोशल मीडिया)
लंदन. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. लंबे समय से कमर के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से जूझ रहे हार्दिक पंड्या की हाल ही में लंदन के एक अस्पताल में सफल सर्जरी हुई है. हार्दिक पंड्या की यह चोट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में काफी बढ़ गई थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा. हार्दिक अब सर्जरी के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वे एक रोबोट की तरह चलते दिख रहे हैं. दरअसल, ये दोबारा से फिटनेस हासिल करने की दिशा में उनका एक कदम है.
दरअसल, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिनमें वे लंदन के अस्पताल में धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा है, 'नन्हे कदम, मगर पूरी फिटनेस हासिल करने का मेरा सफर यहीं से और अभी से शुरू हो गया है. आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन का शुक्रिया. ये काफी मायने रखता है.' लंदन में हार्दिक पंड्या का इलाज उसी डॉक्टर ने किया है, जिन्होंने 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे और 2019 वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक का इलाज किया था.
Baby steps .. but my road to full fitness begins here and now 💪 Thank you to everyone for their support and wishes, it means a lot 🙏 pic.twitter.com/shjo78uyr9
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 8, 2019
.
Tags: BCCI, Cricket, Cricket news, Hardik Pandya, India- south Africa series, Indian Cricket Team, Sports news