होम /न्यूज /खेल /'हार्दिक पंड्या अकेले अपने दम पर कैसे T20 World Cup जिता सकते हैं?' ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई खूबी

'हार्दिक पंड्या अकेले अपने दम पर कैसे T20 World Cup जिता सकते हैं?' ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई खूबी

हार्दिक पंड्या टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. (Hardik/Instagram)

हार्दिक पंड्या टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. (Hardik/Instagram)

Shane Watson on Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय शानदार लय में हैं. पंड्या ने अपनी क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं
भारत को 15 साल से है खिताब का इंतजार
टीम इंडिया खिताब की है प्रबल दावेदार

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) का कहना है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अकेले अपने दम पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जिता सकते हैं. वॉटसन ने हार्दिक की कई खूबी गिनाई है. टीम इंडिया ने 15 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई पहुंची है, जहां वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज करेगी.

शेन वॉटसन ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ हार्दिक एक टैलेंटेड क्रिकेर हैं. जिस तरह से वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, वह शानदार है. उनके पास बेहतरीन कौशल ही नहीं बल्कि विकेट लेने और रनों का बचाव करने की भी बड़ी क्षमता है.’ हार्दिक इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह पुरानी लय में लौट आए हैं. पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल (IPL) के 15वें एडिशन के बाद से हार्दिक टीम इंडिया के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ ‘जंग’ से पहले पाकिस्तान के क्रिकेटर ने फ्लॉन्ट की अपनी सॉलिड बॉडी… तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कार्तिक मय्यपन… नाम तो सुना ही होगा.. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से है खास कनेक्शन

‘हार्दिक सिर्फ फिनिशिर ही नहीं, पावर हिटर भी हैं’
बकौल शेन वॉटसन, ‘ उनकी (हार्दिक पंड्या) बल्लेबाजी भी शानदार लय में है. वह केवल फिनिशर ही नहीं बल्कि पावर हिटर भी हैं. उनके पास सभी स्किल है. हमने पिछले आईपीएल में देखा है. वह अकेले अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप जिता सकते है. वह वास्तव में एक मैन विनर खिलाड़ी हैं.’

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी
भारतीय टीम टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को दोनों देशों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टी20 विश्व कप के सुपर12 के मुकाबले शनिवार (22 अक्टूबर) से खेले जाएंगे.

Tags: Hardik Pandya, Shane Watson, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें