होम /न्यूज /खेल /VIDEO : चहेते बैटर के लिए हार्दिक पंड्या ने जिसे किया इग्‍नोर, सीरीज के बाद उसी पर यूं लुटाने लगे प्‍यार!

VIDEO : चहेते बैटर के लिए हार्दिक पंड्या ने जिसे किया इग्‍नोर, सीरीज के बाद उसी पर यूं लुटाने लगे प्‍यार!

हार्दिक पंड्या के नेतृत्‍व में साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने दो टी20 सीरीज अपने नाम की.  (BCCI)

हार्दिक पंड्या के नेतृत्‍व में साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने दो टी20 सीरीज अपने नाम की. (BCCI)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की लीडरशिप में भारत ने पहले श्रीलंका को अपने घर पर मात दी. इसके बाद न्‍यूजीलैंड की टीम भ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद टी20 मैच 168 रनों से अपने नाम किया.
भारत ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने कब्‍जे में कर लिया.
हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में भारत ने पहले श्रीलंका को भी टी20 सीरीज हराई थी.

नई दिल्‍ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने अहमदाबाद का रण अपने नाम कर सीरीज पर भी 2-1 से कब्‍जा कर लिया. इसके साथ ही भारत के लिए अब टी20 सीजन का भी अंत हो गया. अगले पांच महीनों तक टीम इंडिया को अब इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेलना है. 50 ओवरों के विश्‍व कप और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इस साल में टी20 को बीसीसीआई ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दे रही है.  मैच का ही एक वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कप्‍तान हार्दिक पंड्या पृथ्‍वी शॉ को सीरीज की ट्रॉफी थमाते हुए नजर आ रहे हैं.

IND vs NZ : महज 6 मैचों का टी20 करियर, अहमदाबाद में शतक ठोककर शुभमन गिल ने तोड़ दिया रोहित-विराट का रिकॉर्ड

चहेते खिलाड़ी को देते रहे मौका

हार्दिक पंड्या बार-बार प्‍लेइंग इलेवन में अपने चहेते खिलाड़ी को मौका देते रहे. ईशान किशन को टी20 में इतने मौके मिले. वो एक बार भी खुद को साबित नहीं कर पाए. हार्दिक ने ईशान को लेकर अड़ियल रवैया अपनाए रखा.  पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और अब इसके बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी इतने ही मैचों की सीरीज में बाएं हाथ का यह बैटर लगातार मौके पाता रहा. उन्‍हें चांस देने के चक्‍कर में पृथ्‍वी शॉ इस सीरीज में केवल बैंच पर बैठे नजर आए.

रणजी ट्रॉफी में बैक टू बैक बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के बाद पृथ्‍वी शॉ ने टीम इंडिया में जगह बनाई है. हाल ही में उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट के एक मैच में तिहरा शतक भी ठोक दिया. जिसके बाद चयनकर्ताओं को उन्‍हें मौका देने पर मजबूर होना पड़ा.

हार्दिक ने थमाई ट्रॉफी

भले ही हार्दिक ने पूरी टी20 सीरीज के दौरान पृथ्‍वी शॉ को मौका नहीं दिया हो लेकिन जीत के बाद उन्‍होंने खेल भावना का परिचय दिया. अहमदाबाद में जीत की ट्रॉफी मिलने के बाद वो सबसे पहले पृथ्‍वी शॉ के पास गए और उन्‍हें ट्रॉफी थमा दी.  इसके बाद पूरी टीम ने एक साथ ट्रॉफी के साथ फोटों खिंचाई. इस वक्‍त हार्दिक के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Prithvi Shaw

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें