श्रीलंकाई दिग्गज ने हार्दिक पंड्या की तारीफ की है. (Hardik pandya instagram)
नई दिल्ली. भारत को अगले महीने की शुरुआत में श्रीलंका से 3 टी20 की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को भारत का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा टीम में नहीं हैं. वो अबतक चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि इंटरनेशनल टीम में बदलाव के दौर से निपटना हमेशा ही मुश्किल होता है. लेकिन, भारत के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और हार्दिक के रूप में अच्छा लीडर है, जिससे भारतीय टीम इस बदलाव से निपट सकेगी. भारत नए साल में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है. टीम में लोकेश राहुल और विराट कोहली भी नहीं हैं, जो इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट इस सीरीज से बदलाव के दौर से गुजरेगा. संगकारा ने श्रीलंका के भारत दौरे के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा, ‘बदलाव को टाला नहीं जा सकता है. आपको इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा. लेकिन इसके प्रभावी होने के लिए जरूरी है कि घरेलू क्रिकेट से खिलाड़ी आते रहें.’
भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा: संगकारा
संगकारा ने कहा, ‘हर टीम बदलाव के मुश्किल दौर से गुजरती है और हमने ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा देखा है. न्यूजीलैंड के साथ लंबे समय तक ऐसा देखने को मिला, यहां तक कि इंग्लैंड में भी यह हुआ है. ये सभी बदलाव के दौर से गुजरीं और मुश्किल समय का सामना करना इन सभी टीम में समान चीज थी.’
भारत को युवा खिलाड़ियों को मौके देने होंगे
श्रीलंका के दिग्गज संगकारा का मानना है कि युवा चेहरों को अधिक मौके देना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आपको उन खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा जिन्हें आप चुनते हैं, उन पर लंबे समय तक भरोसा करना होग. उन्हें जरूरी अनुभव और मौके देने होंगे, जिससे कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सामंजस्य बैठा सकें और समझ सकें कि यह सब क्या है.
श्रीलंका के लिए संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद बदलाव का दौर काफी कड़ा रहा है. संगकारा ने कहा, ‘भारत में बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं इसलिए यह उनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन करने और उन्हें अधिक मौके देने से जुड़ा है.’
‘पंड्या में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण हैं’
उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का मार्गदर्शक होने के दौरान गुजरात टाइटंस की कप्तान करने वाले पंड्या के बारे में बात की. संगकारा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका (हार्दिक) का नेतृत्व उत्कृष्ट है और हम सभी ने आईपीएल में यह देखा है. अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कप्तानी दिखानी होगी. हार्दिक के पास अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं कि नेतृत्वकर्ता बनने के लिए कप्तान बनना हो.’
केएल राहुल की LSG को मिला ‘थ्री-डी’ खिलाड़ी, तिहरा वार कर विरोधी टीम का किया खत्म खेल!
3 साल से कोहली ने नहीं बनाया 1 टेस्ट शतक, साथी ने लगा दी 11 सेंचुरी
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हार्दिक के पास एक अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण हैं. सबसे मुश्किल काम एक समूह में अपने खिलाड़ियों को एक साथ खेलने के लिए प्रेरित करना, बात करना और प्रबंधन करना है और बाकी करीबी मैचों में कप्तानी करने के अनुभव के साथ आएगा.’
.
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Kumar Sangakkara, Rohit sharma
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी
स्वरा भास्कर ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शादी के चंद महीने बाद दे चुकी हैं गुड न्यूज, तीसरा नाम है बेहद शॉकिंग