होम /न्यूज /खेल /IND vs NZ: लखनऊ का विकेट सदमा देने वाला था... जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा? समझिए

IND vs NZ: लखनऊ का विकेट सदमा देने वाला था... जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा ऐसा? समझिए

हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच पर उठाए सवाल. (AP)

हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच पर उठाए सवाल. (AP)

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का कहना है कि लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच टी20 मैच के लायक नहीं थी. इस विकेट पर दोनों टीमें र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने दूसरे टी20 में कीवी टीम को 6 विकेट से हराया
लखनऊ की पिच को लेकर मचा बवाल

नई दिल्ली. भारत के टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस विकेट पर दोनों टीमों के बैटर एक एक रन के लिए जूझते नजर आए. मेजबान टीम इंडिया को 100 रन बनाने के लिए आखिरी ओवर तक इंतजार करना पड़ा. भारतीय टीम एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने पिच पर सवाल खड़ा करते हुए इसे सदमा देने वाला विकेट करार दिया.

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 99 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम को 1 गेंद बाकी रहते जीत नसीब हुई. टीम इंडिया ने इस जीत से सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. गेंदबाजों के मुफीद इस मैच में एक भी सिक्स नहीं लगा. 239 गेंदों पर किसी भी टीम की ओर से कोई भी बैटर छक्का जड़ने में असफल रहा.

यह भी पढ़ें: IPL से पहले SRH के लिए खुशखबरी… 13 करोड़ी खिलाड़ी डेब्यू से पहले कहां मचा रहा धमाल? 3 शतक जड़कर मचाई खलबली

सूर्यकुमार यादव सबसे धीमी पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड कैसे ले उड़े? यहां जानिए सबकुछ

‘ मुझे मुश्किल विकेट पर खेलने से कोई परेशानी नहीं है’
हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ मुझे विश्वास था कि हम मैच फिनिश करने में सक्षम होंगे. लेकिन काफी देर हो गई. इस समय सभी मैच अहम हैं. आपको यहां घबराने की जरूरत नहीं थी. यहां दबाव लेने की बजाय स्ट्राइक रोटेट करना अहम था. हमने ठीक यही किया. हमने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया. ईमानदारी से कहूं तो यह विकेट सदमा देने वाला था. मुझे मुश्किल विकेट से कोई परेशानी नहीं है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं लेकिन दोनों विकेट टी20 के लायक नहीं थे.’

निर्णायक टी20 बुधवार को खेला जाएगा
कीवी टीम की ओर से कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा नहीं छू सका वहीं भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन की पारी खेली. सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार (1 फरवरी) को खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को भी आमंत्रित किया गया है जिन्होंने हाल में साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया है.

Tags: Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें