हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट और फिटनेस से जूझ रहे हैं. (AFP)
कोलकाता. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने शुक्रवार को पूछा कि क्या हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ऑलराउंडर कहा जा सकता है, जबकि वह उतनी गेंदबाजी करते ही नहीं हैं. पंड्या ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में सिर्फ दो मैचों में गेंदबाजी की. भारत टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गया था. अपनी फिटनेस से जुड़े कई मसलों का खुलासा नहीं करने के लिए भी पंड्या की आलोचना हो रही है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए (India vs New Zealand) टीम में जगह नहीं मिली. भारत ने सीरीज 3-0 से जीती.
कपिल देव (Kapil Dev) ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहा , ‘ऑलराउंडर कहलाने के लिए उसे दोनों काम करने होंगे. वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो क्या उसे हरफनमौला कहेंगे. वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिए.’ भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘वह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज है. गेंदबाजी के लिए उसे काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही हम कह सकेंगे.’
द्रविड़ बतौर कोच और भी अच्छा करेंगे
कपिल देव ने यह भी कहा कि कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर क्रिकेटर मिली कामयाबी से भी अधिक कामयाब होंगे. उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा इंसान है और अच्छा क्रिकेटर भी है. वह बतौर क्रिकेटर जितना सफर रहा, कोच के रूप में उससे भी अधिक सफल होगा.’ न्यूजीलैंड सीरीज से पहले द्रविड़ को रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बाद टीम इंडिया (Team India) का नया कोच बनाया गया है.
जडेजा की गेंदबाजी हुई है खराब
अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में पूछने पर कपिल देव ने रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जाता हूं. मेरा काम वही है. मैं आपके नजरिए से नहीं देखता.’ उन्होंने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में कहा, ‘मैं अश्विन का नाम लूंगा. वह जबर्दस्त है. जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है.’ उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब युवा बल्लेबाज पदार्पण पर शतक बना रहे हों तो समझना खेल सही दिशा में जा रहा है. हमें उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hardik Pandya, IND vs NZ, India vs new zealand, Kapil dev, R ashwin, Rahul Dravid, Ravindra jadeja, Shreyas iyer, Team india