'कॉफी विद करण' शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के बाद
हार्दिक पंड्या को ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हटा दिया गया बल्कि न्यूजीलैंड के दौरे से भी पत्ता साफ हो गया. जबकि ऐसा ही कुछ युवा बल्लेबाज़
केएल राहुल के साथ हुआ है, जो कि इस शो में पंड्या के साथ मौजूद थे. हालांकि बीसीसीआई के नोटिस के बाद दोनों ने बिना शर्त माफी मांग ली है.
वैसे प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इन दोनों पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी लेकिन बीसीसीआई ने इनकी सजा के बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
बहरहाल, कई विज्ञापनों ने पंड्या से हाथ खींचा तो मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने उनकी मानद सदस्यता खत्म कर दी है. जबकि इस विवाद में एक और नया मोड़ आया है. पंड्या के पिता ने बुधवार को कहा कि वह (हार्दिक) हालिया विवाद के बाद घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और न ही किसी का फोन उठा रहे हैं.
सच कहा जाए तो हार्दिक ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. उन्होंने मकर संक्रांति भी नहीं बनाई. उनका परिवार गुजरात के बड़ौदा से आता है और गुजरात में इस त्योहार के काफी मायने हैं.
हार्दिक के पिता हिमांशू ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे से कहा, 'यह त्योहार है, गुजरात में पब्लिक हॉलीडे रहता है, लेकिन हार्दिक पतंग नहीं उड़ा रहा है. उसे पतंग उड़ाना पसंद है, लेकिन उसे क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण घर पर रहने का मौका नहीं मिला था.'
उन्होंने कहा, 'इस बार वह घर पर है और उसके पास पतंग उड़ाने का मौका है, लेकिन अजीब स्थिति के कारण वह त्योहार मनाने के मूड में नहीं है.'
हिमांशू ने कहा, 'वह प्रतिबंध से काफी निराश है और टीवी पर उसने जो कहा उसका उसे पछतावा है. उसने ऐसा दोबारा न करने की कसम खाई है. हमने फैसला किया है कि हम इस मसले पर उससे बात नहीं करेंगे. उसके बड़े भाई क्रूणाल पंड्या ने भी इस पर बात नहीं की है. हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Hardik Pandya, India vs Australia 2018, KL Rahul, Vinod rai
FIRST PUBLISHED : January 17, 2019, 14:03 IST