हार्दिक पंड्या ने रांची टी20 में हार के बाद एक खिलाड़ी की तारीफ करते हुए बड़ी बात बोली. (AFP)
नई दिल्ली. आखिरकार न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर पहली जीत मिली. रांची में हुए 3 टी20 की सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम ने भारत को 21 रन से हराया. हार्दिक पंड्या की अगुआई में 177 रन का टारगेट नहीं हासिल कर पाई और 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई. इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. न्यूज़ीलैंड ने पहले 19 ओवर में 149 रन ही बनाए थे. लेकिन आखिरी ओवर में सारा खेल पलट गया. अर्शदीप सिंह के इस ओवर में डैरिल मिचेल ने 3 छक्के और 1 चौका उड़ाया और कुल 27 रन बटोरे और न्यूजीलैंड का स्कोर 176 रन तक पहुंचा दिया. यही 27 रन आखिर में भारत पर भारी पड़े. वॉशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के बाद भी भारत हार गया. .
रांची टी20 में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘किसी ने सोचा नहीं था कि पिच का मिजाज ऐसा होगा. दोनों टीम चौंक गईं. लेकिन न्यूज़ीलैंड ने अच्छी क्रिकेट खेली. पुरानी से ज्यादा नई गेंद टर्न ले रही थी. लेकिन जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे. तो हमें उम्मीद थी कि हम जीत जाएंगे. मुझे नहीं लगा कि यह विकेट 177 रन वाला था. हमने गेंदबाजी में 25 रन ज्यादा दे दिए. युवा खिलाड़ी हैं. हम इस हार से सीखेंगे.’
सुंदर ने शानदार क्रिकेट खेली: पंड्या
इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए और बाद में 28 गेंद में 50 रन ठोके. सुंदर की तारीफ करते हुए पंड्या ने कहा. ‘जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की, इससे ऐसा लग रहा था कि ये मैच वॉशिंगटन बनाम न्यूज़ीलैंड था, न कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड. हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है. अगर सुंदर और अक्षर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे, तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी.’
IND vs NZ : क्या केवल अर्शदीप सिंह हैं हार के जिम्मेदार? जानें टीम इंडिया से कहां-कहां हुई चूक
दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india, Washington Sundar