होम /न्यूज /खेल /Hardik Pandya: बेबी पंड्या का करियर हुआ डिसाइड…फिरकी से ताऊ को किया क्‍लीन बोल्‍ड, VIDEO देखकर आप भी कहेंगे वाह

Hardik Pandya: बेबी पंड्या का करियर हुआ डिसाइड…फिरकी से ताऊ को किया क्‍लीन बोल्‍ड, VIDEO देखकर आप भी कहेंगे वाह

कभी देखी है एक बच्‍चे की ऐसी फिरकी गेंदबाजी. (Krunal Pandya Instagram)

कभी देखी है एक बच्‍चे की ऐसी फिरकी गेंदबाजी. (Krunal Pandya Instagram)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों पर हैं जबकि भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) केवल आईप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या की लीडरशिप में भारत ने बैक टू बैक दो टी20 सीरीज अपने नाम की हैं.
अहमदाबाद टी20 जीतकर भारत ने न्‍यूजीलैंड को इस सीरीज में 2-1 से मात दी.

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. एक शानदार बैटर और बॉलर के रूप में वो खुद को कई  साल पहले ही साबित कर चुके हैं. अब उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका को मात देकर अपनी लीडरशिप क्‍वालिटी का भी परिचय दिया है. हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में तुरुप का इक्‍का भी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि किसी भी टीम में अगर हार्दिक जैसा ऑलराउंडर हो तो वो एक खिलाड़ी के रूप में ही कप्‍तान को डबल पॉवर दे देते हैं. हार्दिक का बेटा अगस्‍तय भी अब पापा की राह पर ही निकल गया है.

पापा इतने बड़े खिलाड़ी हैं ऐसे में बेटा अगस्‍तय किस राह पर निकलेगा यह सवाल उठना लाजमी है. क्‍या अगस्‍तय क्रिकेट को ही अपना करियर बनाएगा या फिर किसी अन्‍य फील्‍ड को चुनेगा. इस सवाल का जवाब हार्दिक ने खुद ही अपनी एक इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के माध्‍यम से दे दिया. अगस्‍तय  का करियर डिसाइड हो गया है. बड़ा होकर वो एक स्पिनर के रूप में करियर को आगे बढ़ाएगा.

हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या नजर आ रहे हैं. क्रणाल बैटिंग कर रहे हैं जबकि हार्दिक के बेटे के हाथ में गेंद है. अगस्‍तय ने अपनी शानदार फिरकी से क्रुणाल को बुरी तरह छका दिया और उन्‍हें क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया.

भतीजे की फिरकी को देखकर खुद क्रुणाल भी हैरान थे. ऐसे में फैन्‍स यह मान का चल रहे हैं कि हार्दिक पंड्या का बेटा भी क्रिकेट जगत में ही पापा की तरह अपना नाम रौशन करेगा. क्रुणाल पंड्या फिलहाल केवल आईपीएल में ही खेलते हैं. टीम इंडिया में उन्‍हें चांस नहीं दिया जाता है.

Tags: Cricket news, Hardik Pandya, India vs new zealand, Krunal pandya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें