होम /न्यूज /खेल /VIDEO: PSL ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ, पाकिस्तान का दिखा रीति-रिवाज, भारतीय फैंस हुआ खफा

VIDEO: PSL ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ, पाकिस्तान का दिखा रीति-रिवाज, भारतीय फैंस हुआ खफा

PSL 2023 ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ. (Haris Rauf/Instagram)

PSL 2023 ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ. (Haris Rauf/Instagram)

PSL 2023: लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पाकिस्तान सुपर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

PSL ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ
PAK का दिखा रीति-रिवाज, भारतीय फैंस हुआ खफा

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वह पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर नजर आ रहे हैं. रऊफ के इस वीडियो को उनकी टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने भी शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में रऊफ के साथ पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) भी साथ नजर आ रहे हैं.

भारतीय फैंस हुए खफा:

हालांकि हारिस रऊफ का यह बर्ताव भारतीय फैंस को कुछ रास नहीं आया है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर भला बुरा कह रहे हैं. वहीं पड़ोसी देश के उनके चाहने वाले उनके इस वीडियो से काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा

लाहौर कलंदर्स दूसरी बार बना चैंपियन:

लाहौर कलंदर्स की टीम पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार चैंपियन बनी है. इससे पहले पिछले सीजन में भी फ्रेंचाइजी ने पीएसएल के खिताब को अपने नाम किया था. लाहौर कलंदर्स को दोनों बार ट्रॉफी स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की अगुवाई में मिली है.

बेहद रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला:

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की भिड़ंत मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान से हुई. यहां कलंदर्स की टीम सुल्तान को एक रन से शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.

Tags: Arshad nadeem, Haris Rauf, Pakistan, Pakistan super league

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें