PSL 2023 ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंचे हारिस रऊफ. (Haris Rauf/Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वह पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर नजर आ रहे हैं. रऊफ के इस वीडियो को उनकी टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने भी शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में रऊफ के साथ पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) भी साथ नजर आ रहे हैं.
भारतीय फैंस हुए खफा:
हालांकि हारिस रऊफ का यह बर्ताव भारतीय फैंस को कुछ रास नहीं आया है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर भला बुरा कह रहे हैं. वहीं पड़ोसी देश के उनके चाहने वाले उनके इस वीडियो से काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
🏆 @thePSLt20 at 🇮🇳🇵🇰 border#qalandarhum pic.twitter.com/ogcuD10XXN
— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 23, 2023
लाहौर कलंदर्स दूसरी बार बना चैंपियन:
लाहौर कलंदर्स की टीम पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार चैंपियन बनी है. इससे पहले पिछले सीजन में भी फ्रेंचाइजी ने पीएसएल के खिताब को अपने नाम किया था. लाहौर कलंदर्स को दोनों बार ट्रॉफी स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की अगुवाई में मिली है.
बेहद रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला:
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की भिड़ंत मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान से हुई. यहां कलंदर्स की टीम सुल्तान को एक रन से शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही.
.
Tags: Arshad nadeem, Haris Rauf, Pakistan, Pakistan super league
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!