धर्मशाला. भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल (Harleen Deol) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के टीम में जगह मिली है. सीरीज 7 मार्च से लखनऊ में शुरू हो रही है. भले ही आज हरलीन को बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर जाना जा रहा है. लेकिन यह राह इस 22 साल की खिलाड़ी के लिए आसानी नहीं रही. इसके लिए उन्हें अपना राज्य तक छोड़ना पड़ा था.
हरलीन की मां चरणजीत कौर ने बताया, ‘मोहाली में हम रहते हैं. पिता एक सफल विजनेसमैन हैं और मैं खुद पंजाब अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी में अधीक्षक के पद पर तैनात हूं. बड़े भाई मनजोत सिंह डॉक्टर हैं. ऐसे में हरलीन को किसी तरह की दिक्कत नहीं थी और सिविल सर्विसस की तैयार कर सकती थी. लेकिन उसने खेल को चुना. 3 साल की उम्र से हरलीन ने खेलना शुरू किया.’
उन्होंने बताया कि 2005 में स्कूल के अंडर-19 टूर्नामेंट में हरलीन ने 5 विकेट लिए. वह लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो और दौड़ में भी शामिल होती थी. उसे बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. हरलीन देर शाम तक खेलती रहती थी. इस कारण पिता भी उसे टोक भी देते थे कि खेलों में कुछ भी नहीं रखा है. उसे पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. इसके बाद भी उसने खेल नहीं छोड़ा. चरणजीत बताती हैं, ‘जब हरलीन लड़कों के साथ खेलती थी तो आस-पास के लोग ताने मारा करते थे. लोग उसे खेल में भेजने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन वही लोग आज उन्हें बधाई देते हैं. उसकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट साल 2010 में आया. 12 साल की उम्र में इंटर स्टेट टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेलते हुए चोटिल होने के बाद भी उसने टीम को जीत दिलाई. इसके बाद लोगों ने उसे क्रिकेट अकादमी में भेजने का सुझाव दिया. इसके बाद हरलीन हिमाचल के धर्मशाला आ गई। यहां उसने धर्मशाला स्थित क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की. ’
हरलीन ने हिमाचल के लिए स्टेट और नेशनल लेवल पर 85 मेडल जीते. वे अंडर-19 और अंडर-23 हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं. उन्होंने 12वीं क्लास में 80 फीसदी अंक हासिल किए. साल 2019 को हरलीन को इंडिया-ए टीम के लिए चुन लिया गया. उन्होंने पहली वनडे भी इसी साल खेला. हरलीन के करिअर की बात की जाए तो उन्होंने एक वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. दाएं हाथ की मध्यक्रम की बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर हरलीन से इस बार सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Indian Womens Team, Womens Cricket