हरमनप्रीत कौर का भारत की हार के बाद रोने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. (ICC Instagram)
Harmanpreet Kaur Cried: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटेगी. भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) तबीयत खराब होने के बावजूद सेमीफाइनल में उतरीं थी और अर्धशतक ठोका था. हालांकि, रन आउट होने के कारण वो भारत को जीत नहीं दिला सकीं. उन्होंने इस हार के दर्द को छुपाने की काफी कोशिश की. इसलिए मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान काला चश्मा पहनकर पहुंचीं. लेकिन, जब उनका सामना पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) से हुआ तो हरमनप्रीत कौर का सब्र टूट गया और वो अंजुम से गले लगकर रोती नजर आईं. उस दौरान हरलीन देओल भी कप्तान को सांत्वना देती दिखीं.
आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर और अंजुम चोपड़ा से जुड़ा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अंजुम चोपड़ा से आमना-सामना होते ही हरमनप्रीत अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाती हैं और उनसे गले मिलकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं. दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान और टी20 विश्व कप में कॉमेंट्री के लिए पहुंचीं अंजुम का भी हाल हरमनप्रीत जैसा था.
अंजुम चोपड़ा से गले लगकर रोईं हरमनप्रीत
इस वीडियो में अंजुम चोपड़ा भी अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करती दिखीं. जब उनसे हरमनप्रीत कौर के बारे में पूछा गया को उन्होंने कहा, “मेरी मंशा तो यही थी कि मैं अपने कप्तान को सहानुभूति दूं. क्योंकि बाहर से मैं वही दे सकती हूं. उसके और मेरे दोनों के लिए भावुक करने वाला लम्हा था. क्योंकि भारतीय टीम बहुत बारे सेमीफाइनल में पहुंचीं है और हारी भी है. मैंने पहली भी उनकी ऐसी बैटिंग देखी है. मैंने पहले भी देखा है कि कैसे हरमनप्रीत ने अपनी चोट और सेहत से संघर्ष करते हुए क्रिकेट खेला है.”
View this post on Instagram
हरमनप्रीत कदम पीछे खींचने वाले खिलाड़ियों में से नहीं: अंजुम
अंजुम ने इस वीडियो में आगे कहा, “शायद आज हरमनप्रीत कौर खेलती भी नहीं. उनकी तबीयत खराब थी. क्योंकि विश्व कप का सेमीफाइनल था और मुझे पता है कि हरमनप्रीत एक कदम पीछे लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है. उसने वही किया. पहले 20 ओवर फील्डिंग की. उसके बाद अर्धशतक भी ठोका. भारत की उम्मीद आखिर तक बनाए रखी. उन्हें जेमिमा रोड्रिग्स का भी साथ मिला. 5 रन रन भारत मैच हारा. लेकिन जिस तरह भारत इतने करीब आकर हारा. मैं समझ सकती हूं कि उनके दिल पर क्या गुजर रही होगी. ये दो खिलाड़ियों के बीच का एक खास लम्हा था.”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन तक पहुंच सकी और 5 रन से मैच हार गई.
.
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, India vs Australia, Jemimah Rodrigues, Women's T20 World Cup