होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS के बीच टक्कर आज, पहला वार और खुल जाएंगे चैंपियन बनने के सारे दरवाजे!

IND vs AUS के बीच टक्कर आज, पहला वार और खुल जाएंगे चैंपियन बनने के सारे दरवाजे!

महिला टी20 विश्व कप में भारत का वॉर्म अप मैच में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. (Harmanpreet Kaur Twitter)

महिला टी20 विश्व कप में भारत का वॉर्म अप मैच में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. (Harmanpreet Kaur Twitter)

ICC Womens T20 World Cup 2023 का आगाज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होगा. लेकिन इससे पहले वॉर्म अप मुकाबले खेले जाने ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत का पहला वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया से
2020 के टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 विश्व कप शुरू होगा. इससे पहले, हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सोमवार का दिन अहम है. क्योंकि उसका मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है. वैसे तो यह वॉर्म अप मैच है. लेकिन, जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो बढ़े हुए आत्म विश्वास के साथ टी20 विश्व कप के अपने अभियान का आगाज करेगी. 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के टी20 विश्व कप जीतने के अरमानों पर पानी फेरा था. तब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म-अप मैच में टक्कर केपटाउन में होगी और मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा.

इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना हैं. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे पर भी दारोमदार होगा. दीप्ति ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई ट्राई सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने सबसे अधिक 9 विकेट झटके थे और मौका पड़ने पर बल्ले से भी कुछ उपयोगी पारियां खेली थीं.

वहीं, शेफाली वर्मा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने वो कमाल कर दिखाया, जो आजतक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोई कप्तान नहीं कर पाई. शेफाली की अगुआई में भारत ने हाल में ही इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता था. भारत के लिए अच्छा यह है कि टी20 विश्व कप से काफी पहले ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका आ गई थी. यहां टीम इंडिया भले ही ट्राई सीरीज का खिताब नहीं जीत पाई. लेकिन, अहम टूर्नामेंट से पहले ट्राई सीरीज के जरिए कंडीशंस समझने का बेहतर मौका मिला.

IND vs AUS: 5 टेस्ट…और दांव पर लगी रोहित शर्मा की साख, कप्तानी रहेगी या जाएगी? होगा जाएगा साफ

इधर कुआं, उधर खाई, ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भारत के सिर पर आफत बन आई, एक फैसले पर टिकी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना भारत के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि दोनों टीमों के बीच हुई पिछले 5 टी20 में से चार ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इसमें बेथ मूनी और एलिस पेरी की अहम भूमिका रही थी. मूनी ने 205 रन बनाए थे तो पेरी ने 165. यह दोनों टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं.

Tags: Australia, Harmanpreet kaur, India vs Australia, Women cricket, Women's T20 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें