हेड कोच को हटाए जाने के बाद आया हरमनप्रीत कौर का बयान (Harmanpreet kaur instagram)
नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के हेड कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) को हटा दिया था. उन्हें वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ काम करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया. कई ऐसी खबरें आ रही थी कि महिला टीम में कुछ मनमुटाव होने के कारण उन्हें इस पद से हटाया गया. हालांकि, भारतीय महिला टीम की कप्तान ने इस तरह की अफवाहों को खारिज कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हरमनप्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा,” ऐसा कुछ नहीं है. जब भी मुझे मौका मिला है मैंने हमेशा रमेश सर के साथ काम किया. हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हमारी टीम बहुत विकसित हुई. यह बीसीसीआई का निर्णय था. वह एनसीए (National Cricket Academy) में स्पिन कोच की भूमिका निभाएंगे. जब भी हम एनसीए जाएंगे तो रमेश सर हमारे लिए हमेशा मौजूद रहेंगे”.
कानितकर को बीसीसीआई ने महिला टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. हालांकि, महिला टीम का मुख्य कोच कौन होगा. इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. हरमनप्रीत कौर ने कानितकर की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक है.
VIDEO: बाबर आजम ने शादाब खान को बताया था बुड्ढा, स्पिनर ने इस तरह दिया रिप्लाई
🚨 NEWS 🚨: Hrishikesh Kanitkar appointed as Batting Coach – Team India (Senior Women), Ramesh Powar to join NCA
More Details 🔽https://t.co/u3Agagamdd
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
हरमनप्रीत ने कहा, “जब हम श्रीलंका में थे तो उनके साथ हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा. जब भी जरूरत होती है वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं. वह टीम के लिए काफी अनुभव लेकर आते हैं. हम सही हाथों में हैं. बीसीसीआई जो भी फैसला ले रहा है, हम उससे पूरी तरह से सहमत हैं. वह बहुत शांत हैं. हमें ऐसे ही किसी कोच की भी जरूरत थी जो मैदान पर शांति दिखाए. मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
क्रिकेटप्रेमियों को याद होगा कि ज्यादा वक्त नहीं हुआ है जब कोच रमेश पोवार और तत्कालीन कप्तान मिताली राज के बीच विवाद हुआ था. कोच पोवार ने तब मिताली राज पर कई आरोप लगाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Harmanpreet kaur, Hrishikesh Kanitkar, Indian Womens Cricket, Ramesh powar
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!