भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. (instagram)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई. लेकिन, कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी की. हरमनप्रीत कौर ने 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 34 गेंद में 52 रन की पारी खेली. लेकिन वो रन आउट हो गईं और मैच का पासा पलट गया. हरमनप्रीत कौर आज टीम इंडिया की कप्तान हैं. लेकिन, एक दौर ऐसा भी था, जब अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पुलिस की नौकरी के लिए उनके पिता को ताने सुनने पड़े थे.
हरमनप्रीत कौर ने 2017 के महिला वनडे विश्व कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंद में नाबाद 171 रन ठोके थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में भी 51 रन की पारी खेली थी. ये अलग बात है कि भारत 9 रन से खिताबी मुकाबला हार गया था. लेकिन हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था. उस समय पंजाब सरकार ने हरमनप्रीत कौर को डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया था. इसके साथ 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी था.
पिता को हरमनप्रीत को लेकर सुनने पड़े थे ताने
मेहनत और किस्मत का साथ देखिए कि यही हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में एक कांस्टेबल की नौकरी के लिए तरसती थी और 2017 के विश्व कप के बाद उन्हें डीएसपी बना दिया गया. बेटी का सपना पूरा करने के लिए पिता ने कई बार बड़े पुलिस अधिकारियों के आगे गुहार लगाई. उन्होंने मंत्री, अफसरों को बेटी के खेल के बारे में बताया. लेकिन, शुरू में किसी ने भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया.
वनडे वर्ल्ड कप से हो गई थी आउट, वापसी के लिए बच्चों के साथ भी खेली, कंगारुओं की जान सूखा दी थी, बस…
25 दिन पहले जीता था वर्ल्ड कप, अब ‘कप्तान’ ने ही डुबोई लुटिया, कहीं टीम से हो न जाए छुट्टी?
हरमनप्रीत ने अपने टैलेंट के दम पर नौकरी की लाइन लगाई
एक बार तो पंजाब पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने तो पिता से चिढ़कर कह दिया था कि आपकी कुड़ी क्या हरभजन सिंह हैं, सीधा डीएसपी बना दें. लेकिन हरमनप्रीत ने अपने प्रदर्शन और टैलेंट से इस ताने को हकीकत में तब्दील कर दिया. पहले रेलवे ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए नौकरी दी और 2017 के विश्व कप के बाद पंजाब सरकार ने भी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की तरह उन्हें डीएसपी बनाया. हालांकि, बाद में हरमनप्रीत की डिग्री को लेकर जरूर विवाद हुआ. लेकिन, इससे उनके टैलेंट को कम करके नहीं आंका जा सकता है.
.
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, India vs Australia, Women cricket, Women's T20 World Cup