होम /न्यूज /खेल /बैटिंग नहीं, टॉस के टेंशन में सूखती है भारतीय कप्तान की जान, किया एक काम... और अनलकी से लकी बन गई

बैटिंग नहीं, टॉस के टेंशन में सूखती है भारतीय कप्तान की जान, किया एक काम... और अनलकी से लकी बन गई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान क्यों टॉस को लेकर टेंशन में रहती हैं (T20 World Cup Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान क्यों टॉस को लेकर टेंशन में रहती हैं (T20 World Cup Twitter)

Harmanpreet kaur की अगुआई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप के खिताब से 2 जीत दूर है. टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर अपने कद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में
हरमनप्रीत कौर टॉस के मामले में रहती हैं अनलकी
टी20 विश्व कप से पहले सुनाई थी दिलचस्प कहानी

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. अगर इंग्लैंड अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है तो भारत की टक्कर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार महिला टी20 विश्व कप जीता है और भारत के खिलाफ उसका हालिया रिकॉर्ड भी जबरदस्त है. ऐसे में टीम इंडिया का अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ तो फिर राह आसान नहीं होगी.

अगर-मगर के इस खेल में क्या होगा, ये तो आगे पता चलेगा. लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक और टेंशन से जुड़ी कहानी बताते हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के एक इंटरव्यू में किया था. इस इंटरव्यू में हरमनप्रीत कौर ने बताया था कि उनका सबसे बड़ा टेंशन क्या है?

टॉस को लेकर टेंशन में क्यों रहती हैं हरमनप्रीत?
हरमनप्रीत कौर ने कहा था, “मुझे बैटिंग से ज्यादा टेंशन टॉस का रहता है. ये वो समय होता है, जब मैं साथी खिलाड़ियों से आंख मिलाने से परहेज करती हूं. क्योंकि मैं नहीं चाहती कि उन्हें झूठा दिलासा दूं कि मैं टॉस जीतकर लौटूंगी. इस बात पर जेमिमा रोड्रिग्स ने हरमनप्रीत कौर की चुटकी ले ली थी. उन्होंने कहा था कि हमें आपके टॉस जीतने का कॉन्फिडेंस रहता ही नहीं.”

उपकप्तानी गई, कहीं कप्तानी से भी हाथ न धोना पड़े, 2 खिलाड़ी IPL में काट सकते हैं भारतीय दिग्गज का पत्ता!

मां ने पाला, दी चेतेश्वर पुजारा जैसी अग्निपरीक्षा, 12 महीने में ही टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ डाला

कैसे टॉस के मामले में अनलकी से लकी हुईं हरमनप्रीत?
दरअसल, एक बार हरमनप्रीत कौर लगातार 11 टॉस हारीं थीं. इसके बाद से उन्हें खिलाड़ियों के मन में यह धारणा है कि वो टॉस के मामले में अनलकी हैं. हालांकि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम जब भारत दौरे पर 5 टी20 की सीरीज खेलने आई थी तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 5 में से 4 मैच में टॉस जीते थे. ऐसा कैसे हुआ था. इसे लेकर भी स्टार स्पोर्ट्स के इस इंटरव्यू में हरमनप्रीत ने किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था, “मैंने तब दाएं के बजाए बाएं हाथ से सिक्का उछालने का फैसला लिया और ये काम कर गया. उस सीरीज में मैंने सभी मैच में टॉस के वक्त बाएं हाथ से सिक्का उछाला था और हर मैच में मैं टॉस जीती थी.”

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Smriti mandhana, Women's T20 World Cup, Womens Cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें