हरमनप्रीत कौर ने फाइनल से पहले बताई अहम रणनीति. (BCCI)
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा महिला एशिया कप ने उन्हें अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपनी सीमाओं को परखने और नए संयोजन आजमाने का अच्छा मंच प्रदान किया. प्रयोगों के बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गयी, हालांकि उसे लीग चरण में पाकिस्तान से हार मिली.
भारत शनिवार को फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा जिसमें उसकी कोशिश सातवीं ट्राफी अपने नाम करने की होगी. हरमनप्रीत ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह (एशिया कप) ऐसा मंच है जहां आप अपनी सीमाओं को परख सकते हो, आप किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हो और हमने इस टूर्नामेंट में यही किया है, हमेशा खुद की परीक्षा ली, खुद को दबाव में डाला.’
यह भी पढ़ें- अरुण धूमल ने बताई अंदर की बात, गांगुली के खिलाफ किसी ने एक शब्द नहीं कहा
उन्होंने कहा, ‘हमें काफी संयोजन आजमाने की कोशिश की क्योंकि हमें इन चीजों को करना ही था क्योंकि विश्व कप भी करीब ही है.’ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि वे उम्मीदों के बोझ के बावजूद खुद को दबाव में नहीं डालेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपने ऐसे मानक तय कर दिये हैं जिसमें आपसे काफी उम्मीदें की जाती हैं लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखें जैसा हमने अभी तक इस टूर्नामेंट में किया है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, India Women, Team india, Women Asia Cup