होम /न्यूज /खेल /IND w vs AUS w: सदमे में टीम इंडिया.. कप्तान बोलीं- नहीं पता उस हार को भुलाने में कितने दिन लग जाएंगे

IND w vs AUS w: सदमे में टीम इंडिया.. कप्तान बोलीं- नहीं पता उस हार को भुलाने में कितने दिन लग जाएंगे

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को तगड़ा झटका लगा है. (Screengrab)

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को तगड़ा झटका लगा है. (Screengrab)

भारत का महिला टी20 विश्व कप खिताब जीतने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया. कंगारू टीम ने भारत को पहले सेमीफाइनल में 5 रन ...अधिक पढ़ें

केपटाउन. ऑस्ट्रेलिया से बीती रात आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup) में मनोबल तोड़ने वाली शिकस्त से निराश भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) नहीं जानती कि वह ‘जीत के करीब पहुंचकर हार’ की ग्लानि से कब उबर पाएंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान दूसरा रन पूरा करने की कोशिश में हरमनप्रीत रन आउट हो गईं. उनका बल्ला ग्राउंड पर फंस गया था. उनका असमय आउट होना खेल का ‘टर्निंग प्वाइंट’ साबित हुआ जिससे टीम इंडिया महज 5 रन से हार गई.

हरमनप्रीत बुखार और ‘डिहाइड्रेशन’ (शरीर में पानी की कमी होना) के बावजूद इस नॉकआउट मैच में खेलने उतरीं और उन्होंने 34 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हरमनप्रीत ने कहा, ‘ खुद पर काबू कर पाना बहुत मुश्किल है. नहीं जानती. लेकिन मैं अब भी ‘हैंगओवर’ में हूं.’ मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान वह अपने आंसुओं को छुपाने के लिए काला चश्मा लगाए थीं.

यह भी पढ़ें:Joe Root Century: जो रूट ने गाड़ा खूंटा.. ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे.. विराट कोहली का कर रहे पीछा

शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या कभी टूट पाएगा? ब्रेट ली से लेकर शॉन टेट तक.. 5 पेसर नजदीक पहुंचकर चूके

इस भारतीय टीम को कई मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा है, टीम 2017 में इंग्लैंड से वनडे विश्व कप फाइनल गंवा बैठी थी और 2022 में बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी उन्हें करीबी हार मिली थी. कप्तान के अलावा इस दर्द को कोई और नहीं जानता होगा.

‘नहीं पता कि यह कैसे हो रहा है’
मोगा की इस महिला क्रिकेटर ने कहा, ‘नहीं पता कि यह कैसे हो रहा है. लेकिन इस हार के बाद जब हम ड्रेसिंग रूम में जाएंगे तो ही हमें पता चलेगा कि इसे ‘भुलाने’ में कितने और दिन लगेंगे लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला. मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं.’ हरमनप्रीत के आउट होने से पहले भारतीय कप्तान और जेमिमा रोड्रिग्स ने 41 गेंद में 69 रन की साझेदारी निभा ली थी लेकिन भारत की नंबर एक आल राउंडर मानी जाने वाली दीप्ति शर्मा एक बार फिर ‘पावर हिटिंग’ कौशल दिखाने में असफल रही और उन्होंने 17 गेंद में 20 रन बनाए.

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Women's T20 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें