होम /न्यूज /खेल /भारत ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की कर ली तैयारी, आयरलैंड से तो बच गए ऑस्ट्रेलिया नहीं छोड़ेगा

भारत ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की कर ली तैयारी, आयरलैंड से तो बच गए ऑस्ट्रेलिया नहीं छोड़ेगा

भारत को महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले अपनी एक कमजोरी दूर करनी होगी. (BCCI Women Twitter)

भारत को महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले अपनी एक कमजोरी दूर करनी होगी. (BCCI Women Twitter)

Team India Dot Ball Issue ICC Women's T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आयरलैंड को हराकर भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के बाद आयरलैंड के खिलाफ भी भारत की बड़ी कमजोरी सामने आई
सेमीफाइनल से पहले नहीं किया सुधार तो हो जाएगी बड़ी मुश्किल

नई दिल्ली. भारत तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचा है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने  आयरलैंड को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. भारत भले ही इस मैच में जीत गया. लेकिन, जो गलती इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में की थी, वो आयरलैंड के खिलाफ भी दोहराई. लेकिन, अब मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में मुकाबला आर-पार का है. भारतीय टीम की सेमीफाइनल में की एक गलती विश्व कप जीतने का इंतजार बढ़ा सकती है. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस समस्या से वाकिफ हैं. हालांकि वो सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं उतरेंगी.

अगर भारत ने इंग्लैंड-आयरलैंड वाली गलती ऑस्ट्रेलिया के सामने दोहराई तो फिर तो समझो खेल ही खत्म हो जाएगा. अब टीम इंडिया ने पिछले दो मैच में क्या गलती की और कैसे इसका भारत के विश्व कप जीतने की उम्मीदों पर पड़ सकता है. आइए समझते हैं.

आयरलैंड के खिलाफ भारत ने 41 गेंद डॉट खेली
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 41 गेंद डॉट खेली. यानी पूरे 7 ओवर में एक भी रन नहीं बनाया. आयरलैंड के खिलाफ तो बारिश से बात बन गई और सेमीफाइनल का टिकट कट गया. लेकिन, ये कमजोरी ऐसी है जो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ लगाई थी डॉट बॉल की फिफ्टी
आयरलैंड से पहले, भारत का इंग्लैंड के खिलाफ भी यही हाल रहा था. उस मैच में तो भारत ने डॉट बॉल की फिफ्टी जमाई थी. भारत ने अपनी पारी में कुल 51 गेंद डॉट खेली थी. यानी 8.3 ओवर में एक भी रन नहीं बनाए. 20 ओवर के खेल में अगर कोई टीम 8 ओवर में रन ही नहीं बनाए तो उसका मैच के नतीजे पर क्या असर पड़ सकता है? इसके लिए बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत भी नहीं हैं.

मां ने पाला, दी चेतेश्वर पुजारा जैसी अग्निपरीक्षा, 12 महीने में ही टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ डाला

उपकप्तानी गई, कहीं कप्तानी से भी हाथ न धोना पड़े, 2 खिलाड़ी IPL में काट सकते हैं भारतीय दिग्गज का पत्ता!

यही कारण है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी डॉट बॉल को लेकर डरी हुईं हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा था, “डॉट बॉल हमारी चिंता बढ़ा रहा है. इसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हमने टीम मीटिंग में इसे लेकर चर्चा की थी. हमें खुशी है कि आयरलैंड के खिलाफ डॉट बॉल का अंतर कम हुआ. लेकिन, अभी काफी सुधार की गुंजाइश है.”

Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Smriti mandhana, Women cricket, Women's T20 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें