Pakistan vs England: इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 93 के स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए. (England cricket twitter)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप का फाइनल गंवाने के बाद अब पाकिस्तान को घर में भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची में हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट में हराते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान का किसी देश ने उसके घर में टेस्ट में सूपड़ा साफ किया है. इससे पहले, इंग्लैंड ने मुल्तान और रावलपिंडी टेस्ट भी जीते थे. इस पूरी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने आक्रामक क्रिकेट खेली. इसका सबूत है कराची टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी. बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम ने 167 रन के टारगेट को महज 28.1 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 6.03 के रन रेट से रन बनाए. यानी टेस्ट में वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी की.
इंग्लैंड का एक बैटर पूरी पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ा. अपने पहले ही विदेशी दौरे पर 23 साल के हैरी ब्रूक ने शनदार बल्लेबाजी की. उन्हें टेस्ट सीरीज का बेस्ट प्लेयर चुना गया. ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 468 रन ठोके. सीरीज में उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला. ब्रूक ने कराची टेस्ट की पहली पारी में 150 गेंद में 111 रन ठोके थे.
वहीं, मुल्तान टेस्ट में इस बैटर ने 108 और रावलपिंडी टेस्ट की दोनों पारियों में 153 और 87 रन बनाए थे. ब्रूक ने इस सीरीज में 93 से अधिक की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 93 का रहा.
WTC Points Table: पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज से भी फिसड्डी, प्वाइंट टेबल में और लुढ़की
VIDEO: स्टोक्स नौमान की गेंद पर जड़ना चाहते थे छक्का, लेकिन बैट ने दे दिया धोखा, फिर हुई जगहंसाई
ब्रूक का यह पहला विदेशी दौरा है. उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. पहले टेस्ट में तो उन्हें एक ही बार बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 12 रन बनाए. लेकिन, पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने सारी कसर निकाल दी. ब्रूक ने रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में 153 रन ठोके थे. इसके लिए उन्होंने 116 गेंद ही खेली थी. यह उनका पहला टेस्ट शतक था. इसके बाद से तो इस इंग्लिश बैटर का बल्ला रुका ही नहीं और पूरी सीरीज में ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मुल्तान टेस्ट में भी उन्होंने शतक ठोककर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी. ब्रूक इस टेस्ट सीरीज में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, England, England vs Pakistan, Pakistan