होम /न्यूज /खेल /IND vs BAN: विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' के आरोप को लेकर हर्षा भोगले ने क्या कहा

IND vs BAN: विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' के आरोप को लेकर हर्षा भोगले ने क्या कहा

भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली. (एएफपी)

भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली. (एएफपी)

Virat Kohli Fake Fielding: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन ने भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली पर 'फर्ज ...अधिक पढ़ें

एडिलेड. बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन ने भारत के चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली पर ‘फर्जी फील्डिंग’ का आरोप लगाया है, जिससे उनकी टीम को टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में पांच संभावित पेनल्टी रनों से महरूम रहना पड़ा. इस आरोप ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है और दोनों टीमों के प्रशंसकों में बहस चल रही है. यहां तक ​​​​कि अनुभवी क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए बांग्लादेश के प्रशंसकों को अपनी टीम की हार के बाद ‘बहाने नहीं तलाशने’ का सुझाव दिया है.

नुरूल के आरोप पर हर्षा ने कहा, ‘फेक फील्डिंग घटना को लेकर सच्चाई यह है कि किसी ने इसे नहीं देखा. अंपायरों ने नहीं देखा, बल्लेबाजों ने नहीं और हमने भी नहीं देखा. नियम 41.5 में फेक फील्डिंग के अंतर्गत दंडित करने का प्रावधान है, लेकिन किसी ने भी इसे मैदान पर नहीं देखा. ऐसे में आप क्या करेंगे!’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई जमीन गीली होने की शिकायत कर सकता है. शाकिब सही थे जब उन्होंने कहा कि मैदान का गीला होना बल्लेबाजी पक्ष में होना चाहिए. अंपायरों और क्यूरेटरों को खेल को तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि ऐसा करना संभव न हो. और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से संभाला ताकि कम-से-कम समय बर्बाद हो.’

हर्षा ने सिलसिलेवार किये गए ट्वीट में कहा, ‘इसलिए, बांग्लादेश के मेरे दोस्तों, कृपया फेक फील्डिंग या गीली परिस्थितियों को लक्ष्य तक न पहुंचने के बहाने के रूप में न देखें. अगर कोई बल्लेबाज अंत तक टिका होता, तो बांग्लादेश जीत सकता था. पूरी टीम इसके लिए दोषी है… जब हम बहाने खोजते हैं, तो हम आगे नहीं बढ़ते.’

वो पल जिसने मोड़ दिया मैच का रुख… निखिल चोपड़ा ने बताई बांग्लादेश पर भारत की जीत की वजह

बुधवार को एडिलेड में हुए सुपर-12 के एक मुकाबले में बारिश के कारण जीत के लिये 16 ओवर में 151 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम पांच रन से हार गई. कप्तान शाकिब अल हसन ने हार को स्वीकार किया, लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह को एक छक्का और एक चौका जड़कर बांग्लादेश को मैच में बनाये रखने वाले नुरूल ने मैदानी अंपायरों की आलोचना की. उन्होंने मिश्रित जोन में बंगाली में कहा, ‘आउटफील्ड गीली होने से काफी फर्क पड़ा. एक फर्जी थ्रो भी था जिससे हमें पांच रन मिलने चाहिये थे, लेकिन मिले नहीं.’

VIDEO: कोहली और एडिलेड को लेकर क्यों वायरल हो रहा है महेंद्र सिंह धोनी का पुराना बयान

दरअसल, नुरूल सातवें ओवर की घटना का जिक्र कर रहे थे. वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखाया गया कि अर्शदीप ने डीप से गेंद फेंकी और नुरूल का कहना है कि प्वॉइंट पर खड़े कोहली ने उसे पकड़कर रिले थ्रो से दूसरे छोर पर फेंकने का एक्शन किया. दोनों बल्लेबाजों लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं जिससे नुरूल के इस तर्क पर सवाल उठते हैं.

आईसीसी की खेलने की शर्तों के नियम 41.5 के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकती या उसका ध्यान नहीं भटका सकता. अगर अंपायर को ऐसा लगता है कि किसी खिलाड़ी ने नियम तोड़ा है तो वह डैड बॉल घोषित करके पेनल्टी के पांच रन दे सकते हैं. चूंकि शांतो और लिटन ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं तो उनका ध्यान भटकने का सवाल ही नहीं उठता.

Tags: Bangladesh, Harsha Bhogle, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें