बांग्लादेश ने आयरलैंड को वनडे सीरीज में हराया. (Bangladesh cricket twitter)
नई दिल्ली. बांग्लादेश ने आयरलैंड से 3 वनडे की सीरीज जीत ली. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला सिलहट में खेला गया, जिसे बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीता. इसके साथ ही बांग्लादेश ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. दूसरा वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा था. इस मैच में मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश की तरफ से वनडे का सबसे तेज शतक ठोका था. वहीं, बांग्लादेश ने इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 349 रन ठोके थे. जो वनडे में उसका सबसे बड़ा स्कोर था.
तीसरे वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन, बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और आयरलैंड की पूरी टीम 28.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई. आयरलैंड के सभी 10 विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने लिए. पहली बार वनडे में ऐसा हुआ. हसन महमूद ने 5, तस्कीन अहमद ने 3 और इबादत हुसैन ने 2 विकेट झटके.
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने ये टारगेट बिना विकेट गंवाए 79 गेंद में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान तमीम इकबाल ने 41 और लिटन दास ने 50 रन की पारी खेली. बांग्लादेश ने 13.1 ओवर में ही जीत का टारगेट हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने 221 गेंद रहते जीत हासिल की. वनडे में बांग्लादेश ने पहली बार कोई मैच 10 विकेट से जीता है.
बांग्लादेश ने एक सीरीज में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए
बता दें कि बांग्लादेश ने आयरलैंड से तीसरा वनडे जीतते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये बांग्लादेश की टारगेट का पीछा करते हुए सबसे कम गेंदों में दर्ज की गई जीत है. इससे पहले, बांग्लादेश ने आयरलैंड को पहले वनडे में रिकॉर्ड 183 रन से हराया था. ये रनों के लिहाज से बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत थी. यानी एक ही सीरीज में बांग्लादेश ने 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़े.
बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. रहीम ने 2 पारी में 144 रन बनाए. पहले वनडे में रहीम ने महज 60 गेंद में 100 रनों की पारी खेली थी.
.
Tags: Bangladesh, Ireland, Mushfiqur Rahim, Shakib Al Hasan, Tamim Iqbal
'रोहित शर्मा अपनी खराब फिटनेस के जिम्मेदार खुद हैं, पता नहीं क्यों...’ पूर्व क्रिकेटर ने लगाई हिटमैन को लताड़
PHOTOS: जहां श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुई थीं मीरा, 422 साल पुराना है जगत शिरोमणि मंदिर, अद्भुत है इसकी कहानी
PHOTOS: चिता पर लेटने से पहले जिंदा हुआ शख्स, कुछ देर बाद हुआ चौंकाने वाला हादसा, जिसने सुना वो सन्न