भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का निशाना बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ जब हसीन जहां ने राम मंदिर के भूमि पूजन पर हिंदुओं को बधाई दी थी. इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए रेप की धमकी तक दे डाली थी. हसीन जहां ने अब अपनी सुरक्षा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मदद मांगी है.
मंदिर पूजन पर हसीन जहां ने दी थी बधाई
पांच अगस्त को हसीन जहां अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें एक ओर श्री राम और दूसरी ओऱ मदिर की तस्वीर साथ ही उसपर लिखा है, 'अयोध्या में श्रीराम मंदिर की भूमिपूजन के लिए समस्त हिंदू समाज को दिली मुबारकबाद. ढेर सारी शुभकामनाएं. हसीन जहां.' इसके बाद से उन्हें रेप की धमकियां दी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2020, 14:50 IST