हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर एक बार फिर से तंज कसा है. (Hasin Jahan Instagram)
नई दिल्ली. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो और रील्स अक्सर शेयर करती रहती हैं, लेकिन इन सबके बीच वह शमी पर तंज कसने का मौका भी नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में एशिया कप 2022 में जब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी, तब हसीन जहां ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया. इंस्टाग्राम पर किए इस पोस्ट में हसीन जहां ने एक तरफ हार्दिक पंड्या की तारीफ की तो वहीं मोहम्मद शमी पर तंज भी कसा. हालांकि, उनके इस पोस्ट पर फैन्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
मोहम्मद शमी एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. बावजूद इसके हसीन जहां ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक पंड्या की तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने बल्ला उठाया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हसीन ने लिखा, ”बधाई. महान जीत… देश को जिताने के लिए हमारे टाइगर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. ये तो होना ही था, देश का रुतबा, देश की गरिमा, ईमानदारों, देशभक्तों से बचती है, ना कि क्रिमिनल औरतबाजों से.”
हसीन जहां के इस पोस्ट पर फैन्स ने काफी नाराजगी जताई है. फैन्स ने कहा कि मोहम्मद शमी भारत के लिए कई बार मैच विनर साबित हुए हैं. वह देश के लिए खेलते हैं और ऐसे में उनका अपमान करना ठीक नहीं है. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि हसीन जहां मोहम्मद शमी को सिर्फ बदनाम कर रही हैं और अपनी भड़ास निकाल रही हैं.
शर्टलेस युजवेंद्र चहल को देख शिखर धवन को याद आई अपनी दादी, जानें क्यों- VIDEO
बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत ने अपने पहले दोनों मैच जीतकर सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. इसके बाद दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया.
पंड्या की जगह पंत क्यों? सूर्यकुमार यादव का जवाब सुन हंसी से गूंज उठा कमरा- VIDEO
बात करें हसीन जहां की तो वह इन दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है और दोनों अलग ही रहते हैं. इस बीच हसीन जहां इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं जो सुर्खियों में रहती है. हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं, दूसरी तरफ एशिया कप 2022 टीम में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं करने पर कई दिग्गज नाराज हैं. इन दिग्गजों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शमी टीम इंडिया के सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उन्हें एशिया कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, Hasin jahan, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Mohammed Shami, Off The Field
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय