हेनरी क्लासेन के बल्ले से उठी आंधी में उड़ गए प्रिटोरिया के गेंदबाज. (SA20/Twitter)
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में रविवार को डरबन सुपर जायंट्स (Durban’s Super Giants) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के बीच मैच खेला गया. इसमें डरबन ने लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. इसकी वजह बने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की टीम के बैटर हेनरी क्लासेन (Heinrich Klaasen). विकेटकीपर बैटर ने प्रिटोरिया के गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई करते हुए महज 44 गेंद में 104 रन ठोक दिए. इसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
ये क्लासेन के करियर का पहला ही टी20 शतक था, जो उन्होंने अपने 141वें मैच में बनाया. वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शतक जड़ने वाले दूसरे बैटर बने. लीग का पहला शतक जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने नाम दर्ज है, जिन्होंने एमआई केपटाउन के खिलाफ 113 रन बनाए थे.
मैच में डरबन सुपर जायंट्स पहले बैटिंग करने उतरी. कप्तान डी कॉक और बेन मैकडॉर्मट ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े. डी कॉक 43 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन के आते ही मैदान में आंधी आ गई. 236. 36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले क्लासेन के आगे प्रिटोरिया के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. वह अंत तक नाबाद रहे. मैथ्यू ब्रीट्जकी ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 21 गेंद पर 46 रन कूट दिए. डरबन की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 254 रन बनाए. यह साउथ अफ्रीका टी20 लीग का सबसे बड़ा स्कोर है. बता दें, हेनरी क्लासेन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे हैं.
दोस्त की बहन को देखते ही दिल हार गया पाकिस्तान का कप्तान, 2 साल तक किया इंतजार, फिर कर दी…
IND vs AUS: 5 टेस्ट…और दांव पर लगी रोहित शर्मा की साख, कप्तानी रहेगी या जाएगी? होगा जाएगा साफ
बड़े लक्ष्य के आगे टूट गई प्रिटोरिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके दोनों ओपनर बैटर 19 रन पर पवेलियन लौट गए. कप्तान थियोनिस डी ब्रायन और राइली रूसो भी बड़े स्कोर का दबाव नहीं झेल पाए और सस्ते में आउट हो गए. प्रिटोरिया की पूरी टीम 13.5 ओवरों में 103 रन पर सिमट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL, Quinton de Kock, T20 cricket, Virat Kohli