हेमांग बदानी ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया. (Hemang badani twitter)
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली पैनल का बर्खास्त कर दिया था. बीसीसीआई ने इस पैनल के लिए 5 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने इन पदों के लिए आवेदन कर भी दिया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच हेमांग बदानी (Hemang Badani) ने भी इस पोस्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन बदानी ने इन खबरों से इनकार किया है.
बदानी ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा,” मेरे सभी फैंस, शुभचिंतक और मेरे दोस्तों के लिए मैं कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं. मैं बीसीसीआई चयन पैनल का हिस्सा बनने को एक विशेषाधिकार और सम्मान मानता हूं. मैंने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है. जैसा कि कई मीडिया ऐसा दावा कर रही हैं. सभी आवेदकों को शुभकामनाएं”.
🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/WX2I1vXRxf
— Hemang Badani (@hemangkbadani) November 30, 2022
हेमंग बदानी ने भारत के लिए 4 टेस्ट और 40 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 94 और 867 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक है. जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में जड़ा था. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 विकेट भी लिए हैं. वह अभी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है. इससे पहले वह चेपॉक सुपर लीग और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, BCCI Cricket, Icc world cup
म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे ये AI टूल्स, अब हर कोई बनेगा प्रोफेशनल, चुटकियों में कंपोज होता है साउंडट्रैक!
Valentine Day Party में बॉलीवुड से लें स्टाइलिंग टिप्स, शिमरी लुक में दिखेंगी बेहद खूबसूरत, हर कोई करेगा तारीफ
Jaya Kishori Education: पढ़ाई की शौकीन हैं जया किशोरी, बचपन से करने लगी थीं भजन का पाठ