होम /न्यूज /खेल /हेनरी शिप्ली ने खोला पंजा... न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का वनडे में किया टी20 की तरह वेलकम, मेहमान बैटर्स का फ्लॉप शो

हेनरी शिप्ली ने खोला पंजा... न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का वनडे में किया टी20 की तरह वेलकम, मेहमान बैटर्स का फ्लॉप शो

हेनरी शिप्ली ने ऑकलैंड वनडे में 5 विकेट अपने नाम किए. (@TheLionPrideSL)

हेनरी शिप्ली ने ऑकलैंड वनडे में 5 विकेट अपने नाम किए. (@TheLionPrideSL)

Henry Shipley takes 5 Wickets vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड वनडे में श्रीलंका को 19.5 ओवर में ढेर कर दिया. 50 ओवर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कीवी टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में 198 रन से रौंदा
मेहमान टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
हेनरी शिप्ली ने 31 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज हेनरी शिप्ली (Henry Shipley) की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड (SL vs NZ) ने श्रीलंका को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में बुरी तरह रौंद दिया है. मेजबान कीवी टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मुकाबले में मेहमान श्रीलंकाई टीम को 198 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. शिप्ली को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कीवी टीम ने ओपनर फिन एलेन के अर्धशतक और रचिन रवींद्र के 49 व डेरिल मिचेल के 47 रन की मदद से 274 रन बनाए. कीवी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 3 गेंद बाकी रहते पवेलियन लौट गई थी. श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि कसुन रजिता और लाहिरु कुमारा के खाते में दो दो विकेट गए.

किस्मत हो तो ऐसी… स्टंप्स पर लगी गेंद… फिर भी पवेलियन नहीं लौटा बैटर, फिन एलेन के साथ गजब ड्रामा

लंकाई टीम एक समय 31 के स्कोर पर गंवा चुकी थी 5 विकेट
275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 31 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. श्रीलंका के सिर्फ 3 बैटर्स ही दहाई का आंकड़ा छू सके. एंजेलो मैथ्यूज 18 रन बनाकर आउट हुए वहीं चमिका 11 और लाहिरु कुमार 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान दासुन शनाका को शिप्ली ने खाता भी नहीं खोलने दिया. विकेटकीपर कुसल मेंडिस 16 गेंद खेलने के बावजूद खाता खोले बगैर शिपली के शिकार हो गए. लंकाई टीम 19.5 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई.

शिप्ली ने 31 रन देकर 5 विकेट लिए
कीवी टीम की ओर से पेसर शिपली ने अपने 7 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए वहीं डेरिल मिचेल और ब्लेयर टिकनेर ने एक समान 2-2 विकेट लिए. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा वहीं तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 31 मार्च को हैमिल्टन के सेडन पार्क पर खेला जाएगा.

Tags: New Zealand, Sri lanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें