पंत कितने साल के लिए मैदान से हुए बाहर? (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अचानक सड़क हादसे से हर कोई हैरान है. बीते शुक्रवार को तड़के सुबह उनकी कार चलाते हुए डिवाइडर से टकरा जाने की वजह से एक्सीडेंट हो गया था. इसके पश्चात् उन्हें आनन फानन में देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. युवा खिलाड़ी के अचानक चोटिल होने से हर कोई हैरान है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.
चोटिल पंत का हालचाल जानने के लिए लोग लगातार उनसे मिलने हॉस्पिटल जा रहे हैं. इस बीच जो वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं, वह कॉल कर उनकी खैरियत पूछ रहे हैं. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी कॉल करते हुए पंत का हालचाल पूछा है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सुरेश रैना ने वीडियो कॉल के जरिए Rishabh Pant का हाल चाल जाना…@ImRaina #RishabhPant #SureshRaina pic.twitter.com/w1K6KfjAv8
— Himanshu Purohit (@Himansh256370) January 2, 2023
यह भी पढ़ें- साल 2022 में इन 3 भारतीय गेंदबाजों का टेस्ट क्रिकेट में रहा बोलबाला, चटकाए सर्वाधिक विकेट
वायरल हो रहे वीडियो में रैना वीडियो कॉल पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं दो शख्स उनके सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स पंत के लिगामेंट इंजरी के बारे में उन्हें बता रहा है. इस बीच वहां उपस्थित दूसरे शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि पंत करीब एक साल के लिए मैदान से बाहर रह सकते हैं.
कैसे चोटिल हुए पंत?
बताया जा रहा है कि वह अपनी मां को नए साल पर सरप्राइज देने के लिए राजधानी दिल्ली से स्वयं कार चलाकर घर जा रहे थे. इस बीच कार चलाते वक्त तड़के सुबह उनकी आंख लग जाने की वजह से कार से उनका नियंत्रण डगमगा गया और इस बीच उनकी सरपट सड़क पर दौड़ रही कार डिवाइडर से जा टकराई. पंत के चेहरे, पीठ और पैर में बुरी तरह से चोटे आई हैं.
.
Tags: Rishabh Pant, Suresh raina, Team india
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!