होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: नया कप्तान...नया कोच, क्या बदल पाएंगे पंजाब किंग्स की सोच? धाकड़ बैटर की भरपाई कैसे होगी?

IPL 2023: नया कप्तान...नया कोच, क्या बदल पाएंगे पंजाब किंग्स की सोच? धाकड़ बैटर की भरपाई कैसे होगी?

नए कप्तान शिखर धवन कैसे पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच पाएंगे. (Punjab Kings instagram)

नए कप्तान शिखर धवन कैसे पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच पाएंगे. (Punjab Kings instagram)

IPL 2023 से पहले बाकी टीमों की तरह पंजाब किंग्स की भी परेशानी बढ़ी हुई है. इसकी वजह है धाकड़ बैटर जॉनी बेयरस्टो की लीग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब किंग्स 2014 के बाद से IPL के प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं है
आईपीएल 2023 में शिखर धवन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे

नई दिल्ली. IPL 2023 का पहला मुकाबला 2 दिन बाद खेला जाएगा. इस बार सीजन शुरू होने से पहले ही चोटिल खिलाड़ियों ने हर टीम की परेशआनी बढ़ा रखी है. इसमें पंजाब किंग्स भी शामिल है. लीग शुरू होने से पहले ही किंग्स को बड़ा झटका लगा है. धाकड़ बैटर जॉनी बेयरस्टो की पैर की चोट ठीक नहीं हुई है. इसलिए वो आईपीएल के 16वें सीजन में नहीं खेलेंगे. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैथ्यू शॉर्ट को टीम ने अपने साथ जोड़ा है. वहीं, किंग्स के अहम तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद 3 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे.

पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अबतक प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं है. आईपीएल 2022 में टीम छठे स्थान पर रही थी. इस बार टीम नए कप्तान और कोच के साथ लीग में उतरेगी. ऐसे में सवाल यही है कि क्या कोच-कप्तान की नई जुगलबंदी टीम की सोच भी बदल पाएगी?

पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे धवन
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. वो मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे. मयंक इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे. शिखर आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने 14 पारी में 460 रन ठोके थे. इस बार टीम का कोचिंग स्टाफ भी पूरा नया है. अनिल कुंबले के स्थान पर ट्रेवर बेलिस टीम के हेड कोच बनाए गए हैं. वसीम जाफर को दोबारा बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुनील जोशी स्पिन गेंदबाजी कोच हैं.

टीम की तेज गेंदबाजी में गहराई
पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 की नीलामी में दूसरे सबसे अधिक पर्स (32.2 करोड़) के साथ उतरी थी और टीम ने इसमें से आधी रकम सैम करेन को खरीदने में खर्च कर दी थी और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. पंजाब किंग्स का पेस अटैक अच्छा है. टीम के पास तेज रफ्तार गेंदबाजों के साथ ही टी20 के स्पेशलिस्ट बॉलर भी हैं. रबाडा, अर्शदीप सिंह और कैम करेन टीम की तेज गेंदबाज को मजबूत बनाते हैं. वहीं, ऋषि धवन भी ऑलराउंडर के रूप में गेंदबाजी में एक विकल्प हैं. मोहाली और धर्मशाला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड हैं और यहां के विकेट हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के मुफीद रहे हैं.

पंजाब किंग्स के पास पावर हिटर और ऑलराउंडर
जॉनी बेयरस्टो भले ही आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे. लेकिन, किंग्स के पास अच्छे पावर हिटर बल्लेबाज हैं. बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट मैथ्यू शॉर्ट बिग बैश लीग के इस सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 7.13 के इकोनॉमी रेट में 11 विकेट भी लिए थे. पिछले सीजन में लियाम लिविंगस्टोन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

सिकंदर रजा के टीम से जुड़ने से पंजाब किंग्स की पावर हिटिंग में और जान आ गई है. लिविंगस्टोन का टी20 में स्ट्राइक रेट 146, राजपक्षे का 136 और जितेश शर्मा 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. रजा ने लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था.

हथकड़ी लगी…जेल की हवा खानी पड़ी, 30 साल की तरह महसूस हुए वो 3 दिन, पाकिस्तानी बैटर ने बयां किया दर्द

रोहित क्रिकेट के लिए पिता से रहे दूर, किट खरीदने के लिए दूध तक बेचा, बचपन के दोस्त ने सुनाई संघर्ष की कहानी

बेयरस्टो की भरपाई कैसे होगी?
पंजाब किंग्स के पास बैकअप विकेटकीपर तो हैं. लेकिन, जॉनी बेयरस्टो की गैरहाजिरी में शिखर धवन का सलामी जोड़ीदार कौन होगा? ये बड़ा सवाल है. मैथ्यू शॉर्ट ओपनर हैं और बीबीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, वो आईपीएल में नहीं खेले हैं. ऐसे में भानुका राजपक्षे भी ओपनिंग में एक विकल्प हो सकते हैं.

स्पिन गेंदबाजी कमजोरी
राहुल चाहर के अलावा टीम के पास कोई दूसरा बेहतर स्पिनर नहीं है. टीम के पास हरप्रीत बरार हैं. लेकिन, वो आईपीएल में बहुत गेंदबाजी करते नजर नहीं आए हैं.

Tags: IPL 2023, Jonny Bairstow, Punjab Kings, Sam Curran, Shikhar dhawan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें