एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ में शामिल पूर्व दिग्गज को बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी है. (VVS Laxman Instagram
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अचानक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. हेड कोच रमेश पोवार को हटा दिया गया है. वहीं पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कानिटकर अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच होंगे. बीसीसीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वो 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. भारत को 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 5 टी20 की सीरीज खेलनी है. वहीं, वनडे विश्व कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे पोवार अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी सेवाएं देंगे. उन्हें मेंस क्रिकेट टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है. बता दें कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं और अब पोवार उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और टीम इंडिया के लिए काम करेंगे. पोवार मई 2021 में डब्ल्यूवी रमन के स्थान पर महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे.
रमेश पोवार ने कहा कि वो नई जिम्मेदारी से बेहद खुश हैं और महिला क्रिकेट टीम के साथ उनका अनुभव शानदार रहा. पोवार ने कहा, ‘बतौर हेड कोच महिला क्रिकेट टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. मैंने कुछ सालों में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ काम किया. एनसीए में अपनी नई जिम्मेदारी से मैं खुश हूं और उम्मीद है कि मेरा अनुभव युवा खिलाड़ियों के काम आएगा. टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.’
ऋषिकेश कानितकर भारत के लिए 1997 से 2000 के बीच में 2 टेस्ट और 34 वनडे खेले हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं. वो 33 शतक और 46 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी 6 शतक जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम एक अर्धशतक है.
IND vs BAN: भारत ने पहले वनडे में की थी 3 गलतियां, दूसरे मैच में दोहराई तो सीरीज हाथ से फिसल जाएगी
नई जिम्मेदारी मिलने पर कानितकर ने कहा, ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बनना सम्मान की बात है. इस टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि ये टीम आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार है. आगे बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं और ये बल्लेबाजी कोच के तौर पर मेरे लिए रोमांचक होने वाला है.’ कानितकर का पहला इम्तिहान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में होगा.
Naseem Shah VIDEO: ‘सब बहनों का एक भाई…’ पाकिस्तान के युवा पेसर की LIVE मैच में लोगों ने यूं ली मौज
कानितकर को कोचिंग का लंबा अनुभव है. वो गोवा की रणजी ट्रॉफी टीम के कोच रह चुके हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु टीम के साथ भी काम किया है. वो 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कोच थे. वो हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच रहे वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. दरअसल, राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक लिया था. इसी वजह से लक्ष्मण को इस दौरे पर भारतीय टीम का कोच बनाकर भेज गया था. उनके कोचिंग स्टाफ में कानितकर भी शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Hrishikesh Kanitkar, Indian Women's Cricket Team, Ramesh powar, Vvs laxman, Women cricket
Street Foods: मुंह में पानी लाते हैं गाज़ियाबाद के ये मशहूर स्ट्रीट फूड, आप सेव कर लें ये लोकेशन्स
Ayodhya News: नेपाल से अयोध्या पहुंची 'शालिग्राम शिला', दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें खासियत
PHOTOS: नमक का ज्यादा सेवन कहीं आपको कर ना दे बीमार? जानें कौन सा नमक आपके लिए है बेस्ट, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी