उमरान मलिक को इस आईपीएल की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है. (PC-IPL)
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में अपने तेज गेंदबाजी के दम पर उमरान मलिक ने बहुत सुर्खियां बटोरी. उन्हें इस आईपीएल की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है. उमरान में इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी फेंकी थी. इसके बाद से हर कोई जम्मू के इस युवा गेंदबाज की बात कर रहा है. उमरान ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी बॉलिंग स्पीड से कई बल्लेबाजों को छकाया. अब यह गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नजर आएगा.
मैध्यू वेड और पंड्या को किया परेशान
बीते आईपीएल सीजन में इमरान ने मैथ्यू वेड और हार्दिक पंड्या जैसे मंझे हुए आक्रामक बल्लेबाजों को भी अपने पेस से परेशान किया. टी-20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को 2 छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताया था लेकिन उमरान की तीखी बाउंसर का उनके पास जवाब नहीं था. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी उमरान ने अपने पेस और बाउंस से परेशान किया.
‘बल्लेबाजों की आंख में डर देखकर मजा आता है’
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उमरान ने बताया कि उन्हें बल्लेबाजों की आंखों में गेंदबाज का डर देखकर सबसे ज्यादा मजा आता है. उमरान ने कहा, फास्ट बोलिंग करते वक्त मुझे विकेट लेने में सबसे ज्यादा मजा आता है और जब बल्लेबाज डरा हुआ हो तो मुझे महसूस होता है कि मैं तेज गेंदबाजी कर रहा हूं और मैं इसमें अच्छा हूं, इसीलिए वह (बल्लेबाज) मुझसे डरा हुआ है.’
‘यॉर्कर पर विकेट लेना सबसे ज्यादा पसंद’
उमरान ने बताया कि जब उनकी तेज गेंद बल्लेबाज के हेलमेट पर लगती है तो उन्हें खुशी महसूस होती है और सबसे ज्यादा खुशी एक अच्छी यॉर्कर गेंद पर विकेट मिलने से होती है. उमरान में इस आईपीएल के 14 मैचों में 22 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला और सिलेक्टर्स ने उन्हें अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम में जगह दी है.
पेस से तोड़ दिया बल्लेबाज का फोन
उमराम ने बताया कि जम्मू में एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने एक बल्लेबाज का फोन तोड़ दिया था. बैटिंग के दौरान बल्लेबाज ने पॉकेट में फोन रखा था और इमरान की तेज रफ्तार गेंद सीधे फोन पर जाकर लगी और फोन की स्क्रीन टूट गई. यह पूछे जाने पर क्या फिर उन्होंने बल्लेबाज को इसके लिए पैसे दिए तो उमरान ने कहा हां, वह मेरे पीछे पड़ गया था, मुझे देने पड़े. उन्होंने आगे कहा कि जब यह सब हुआ तो उन्हें बहुत हंसी आई.
उमरान मलिक बीते आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे थे. टीम ने भी मलिक की काबिलियत पर पूरी विश्वास दिखाया और सभी 14 मैच खेलने के मौके दिए. उमरान ने भी टीम की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए इन 14 मैचों में कुल 22 विकेट झटके. इस आईपीएल में उमरान ने 150 किमी प्रति घंटा की स्पीड से भी तेज कई गेंदें फेंकी. भारतीय क्रिकेट के फैंस को उम्मीद है कि इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट के बाद उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2022, Umran Malik
अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो सावधान! QR कोड स्कैन करते ही अकाउंट हो जाता है खाली, बचने के तरीके यहां जानें
Sarkari Exam: आसानी से पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो इन परीक्षाओं की कर सकते हैं तैयारी
शोएब मलिक ने खूबसूरत एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की बधाई, अफेयर की गॉसिप, सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें फिर शुरू