होम /न्यूज /खेल /T20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम को मिलेगी कितनी रकम? आईसीसी ने किया ऐलान

T20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम को मिलेगी कितनी रकम? आईसीसी ने किया ऐलान

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. कुल 16 टीमों को मिला है मौका. (AFP)

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. कुल 16 टीमों को मिला है मौका. (AFP)

17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के विजेता टीम को करीब 12 करोड़ रुप ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज 17 अक्टूबर से होना है. इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए कितनी इनामी राशि रखी गई है, आईसीसी ने घोषणा कर दी है. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को आईसीसी की तरफ से 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये) बतौर इनाम दिए जाएंगे. वहीं, उप-विजेता टीम यानी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपये) इनामी राशि मिलेगी.

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से इनामी राशि के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि ड्रिंक्स ब्रेक के लिए एक पारी में 2 मिनट 30 सेकंड का वक्त दिया जाएगा. आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सुपर 12 चरण के बाद हर जीत पर टीम को बोनस अवॉर्ड भी दिया जाएगा. साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही किया गया था. सुपर-12 स्टेज पर होने वाले कुल 30 मैचों में 40 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा.

    इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) का इनाम टीमों के लिए रखा गया है. इस टूर्नमेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं. सुपर 12 स्टेज पर बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर (52 लाख रुपये) दिए जाएंगे. राउंड लीग के 12 मैचों के दौरान 40 हजार डॉलर हर मैच के लिए दिए जाएंगे. राउंड-1 से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) मिलेंगे.

    बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, श्रीलंका और स्कॉटलैंड राउंड-1 में होंगे. वहीं भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही सुपर-12 चरण में पहुंच चुकी हैं.

    Tags: Cricket news, ICC, Icc T20 world cup, Indian cricket, T20 World Cup

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें