होम /न्यूज /खेल /ICC ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- तो नहीं नहीं देते मेजबानी

ICC ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- तो नहीं नहीं देते मेजबानी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. (PCB/Twitter)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है. (PCB/Twitter)

Champions Trophy 2025: आईसीसी (ICC) ने पिछले दिनों पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी है. 2025 में इसका आयोज ...अधिक पढ़ें

    दुबई. पाकिस्तान (Pakistan) को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपने के बाद आईसीसी (ICC) को भरोसा है कि एक दशक से अधिक समय तक वहां खेलने को लेकर ऐतराज के बावजूद अब टीमों को इस ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. आईसीसी ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी (Champions Trophy 2025) का अधिकार दिया था. इससे 2 दशकों से अधिक समय के बाद पाकिस्तान में बड़े टूर्नामेंट की वापसी होगी. पिछली बार पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर 1996 वर्ल्ड कप (World Cup) के रूप में आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. उस वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका भी सह-मेजबान थे.

    श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम की बस पर 2009 में लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से यह देश में कई इंटरनेशनल टीमों की मेजबानी नहीं कर पाया है. आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने ‘मीडिया राउंडटेबल’ के दौरान कहा, ‘इसका जवाब हां है, हम अब तक जो देख रहे है उसके मुताबिक बिल्कुल हां (टीमें यात्रा करेंगी).’ बार्कले ने कहा, ‘आईसीसी क्रिकेट आयोजन कई वर्षों के बाद पाकिस्तान में वापस आ रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में जो हुआ उसे छोड़कर यह सब बिना किसी मुद्दे के आगे बढ़ा है.’

    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने दौरा रद्द किया था

    इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) और इंग्लैंड (Pakistan vs England) सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज से पीछे हट गए थे. ग्रेग बार्कले ने जोर देकर कहा कि अगर आईसीसी को लगता कि पाकिस्तान (Pakistan) सफलतापूर्वक इसका आयोजन नहीं कर सकेगा, तो उसे मेजबानी का अधिकार नहीं देता. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें पाकिस्तान की मेजबानी पर संदेह होता तो हम इस आयोजन का अधिकार उसे नहीं देते.’

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टी20 सीरीज में फेल, फिर भी टेस्ट टीम में मिली जगह! नंबर-4 पर काेहली की जगह लेगा यह दिग्गज

    यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: क्या अब पाकिस्तान को बाबर आजम की जरूरत नहीं, कप्तान सुपर फ्लॉप, टीम ने किया क्लीन स्वीप

    भारत के उतरने पर संशय

    टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी पर संदेह है, क्योंकि भारत में आतंकी हमलों के बाद राजनयिक तनाव के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच 2012 के बाद से किसी द्विपक्षीय क्रिकेट (India vs Pakistan) का आयोजन नहीं हुआ है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पिछले सप्ताह कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर फैसला समय आने पर लिया जाएगा, क्योंकि इंटरनेशनल टीमों के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए अभी भी सुरक्षा मुद्दे हैं. ग्रेग बार्कले ने इसे चुनौतीपूर्ण मुद्दा करार देते उम्मीद जताई कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हो सकती है.

    Tags: Babar Azam, BCCI, Champions Trophy, Champions Trophy 2025, Cricket news, ICC, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Pakistan, Pcb

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें