विराट के सजदे में झुके स्टीवन स्मिथ- कहा कोहली जैसा कोई नहीं!
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सिर्फ गेंद और बल्ले से ही कमाल नहीं दिखा रही है, मैदान पर उसकी खेल भावना भी लोगों का दिल जीत रही है. कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने किया था. उन्होंने मैच के दौरान स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ा रहे प्रशंसकों को चुप रहने और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की सराहना करने कहा था. अब स्मिथ ने कोहली के उस कदम को लाजबाव बताया है.
स्मिथ ने दिया ये बयान
स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा, 'विराट ने जो किया वो बेहतरीन था. मैं ईमानदारी से कहूं तो भीड़ क्या कहती है मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं सिर्फ इन चीजों को ब्लॉक करता हूं, लेकिन कोहली ने जो किया वो लाजबाव था.'
क्या हुआ था उस दिन स्मिथ के साथ
दरअसल हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने भारतीय पारी के आखिरी ओवरों के दौरान स्टीव स्मिथ को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए तैनात किया. जैसे ही स्मिथ बाउंड्री पर गए तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ 'चीटर-चीटर' के नारे लगाए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जब यह देखा और सुना तो उन्होंने दर्शकों को रोका व ऐसा नहीं करने को कहा.
Wow. How good is this from Virat Kohli? Steve Smith is sent to field on the boundary, and immediately cops the most hideous boos from the Indian fans. So Kohli turns to that stand and gestures for them to clap Smith. #CWC19 pic.twitter.com/GBTPaolOXh
— Sam Landsberger 🗯 (@SamLandsberger) June 9, 2019
.
Tags: ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, Steven smith, Virat Kohli