जिस खिलाड़ी की हो रही है सचिन से तुलना, वर्ल्ड कप में उसपर हो सकता है 'अटैक'
30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए सभी खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. हर टीम का बल्लेबाज और गेंदबाज अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और ओपनर डेविड वॉर्नर को अलग ही तरह की तैयारी करनी पड़ रही है. इन दोनों खिलाड़ियों को विरोधी गेंदबाजों से निपटने के साथ-साथ इंग्लैंड के फैंस से निपटने के लिए अपनी मानसिक स्थिति पर भी काम करना पड़ रहा है.
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम को आशंका है कि इंग्लैंड के फैंस डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के खिलाफ निजी हमले कर सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए थे जिसके बाद दोनों पर एक-एक साल का बैन लगा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को आशंका है कि इंग्लैंड के दर्शक इसे मुद्दा बनाकर स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर पर छींटाकशी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लैहमन ने कहा, 'हम दर्शकों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. दर्शकों की वजह से माहौल गर्मा सकता है लेकिन वॉर्नर और स्मिथ तैयार हैं. उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई है और वो दोनों आगे के लिए भी तैयार हैं.'
गजब की फॉर्म में स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर
आपको बता दें स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा 12 पारियों में 69.20 के धमाकेदार औसत से 692 रन बनाए. डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 143.87 का रहा. उनके बल्ले से 57 चौके और 21 छक्के निकले. स्टीवन स्मिथ की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी देख टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने यहां तक कह दिया कि उन्हें स्मिथ में सचिन की छवि दिखती है.
.
Tags: David warner, ICC Cricket World Cup, ICC Cricket World Cup 2019, Moeen ali, Steven smith
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल