होम /न्यूज /खेल /जिस खिलाड़ी की हो रही है सचिन से तुलना, वर्ल्ड कप में उसपर हो सकता है 'अटैक'

जिस खिलाड़ी की हो रही है सचिन से तुलना, वर्ल्ड कप में उसपर हो सकता है 'अटैक'

जिस खिलाड़ी की हो रही है सचिन से तुलना, वर्ल्ड कप में उसपर हो सकता है 'अटैक'

जिस खिलाड़ी की हो रही है सचिन से तुलना, वर्ल्ड कप में उसपर हो सकता है 'अटैक'

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप के दौरान डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ को इंग्लैंड के लोग जमकर कर सकते हैं ट्रोल

    30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए सभी खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. हर टीम का बल्लेबाज और गेंदबाज अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और ओपनर डेविड वॉर्नर को अलग ही तरह की तैयारी करनी पड़ रही है. इन दोनों खिलाड़ियों को विरोधी गेंदबाजों से निपटने के साथ-साथ इंग्लैंड के फैंस से निपटने के लिए अपनी मानसिक स्थिति पर भी काम करना पड़ रहा है.

    दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम को आशंका है कि इंग्लैंड के फैंस डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के खिलाफ निजी हमले कर सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए गए थे जिसके बाद दोनों पर एक-एक साल का बैन लगा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को आशंका है कि इंग्लैंड के दर्शक इसे मुद्दा बनाकर स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर पर छींटाकशी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लैहमन ने कहा, 'हम दर्शकों पर नियंत्रण नहीं कर सकते. दर्शकों की वजह से माहौल गर्मा सकता है लेकिन वॉर्नर और स्मिथ तैयार हैं. उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई है और वो दोनों आगे के लिए भी तैयार हैं.'

    गजब की फॉर्म में स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर
    आपको बता दें स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा 12 पारियों में 69.20 के धमाकेदार औसत से 692 रन बनाए. डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 143.87 का रहा. उनके बल्ले से 57 चौके और 21 छक्के निकले. स्टीवन स्मिथ की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी देख टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने यहां तक कह दिया कि उन्हें स्मिथ में सचिन की छवि दिखती है.

    स्टीवन स्मिथ और वॉर्नर


    वॉर्नर और स्मिथ के समर्थन में मोइन अली
    भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वॉर्नर और स्मिथ के खिलाफ निजी हमलों का डर जता रही है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली इन दोनों के पक्ष में आ गए हैं. मोइन अली ने फैंस से अपील की है कि वो डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के खिलाफ निजी टिप्पणियां ना करें. द गार्डियन को इंटरव्यू देते हुए मोइन अली ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि लोग वर्ल्ड कप को इंजॉय करेंगे. अगर आपको करना ही है तो उसे थोड़ा मजाकिया रखें लेकिन निजी हमले ना करें. हम सब एक इंसान हैं और हमारे अंदर जज्बात हैं. मैं जानता हूं कि वो दोनों अच्छे लोग हैं. मुझे उम्मीद है कि दोनों के साथ अच्छा व्यवहार होगा.'

    ऑस्ट्रेलिया में मोइन अली की हुई थी आतंकी से तुलना
    आपको बता दें मोइन अली भले ही स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर को बचाने की बात कह रहे हैं लेकिन खुद उनका अनुभव ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ अच्छा नहीं रहा है. साल 2015 में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मोइन अली को ओसामा कहा था जिसकी उन्होंने शिकायत भी की थी. मोइन अली ने बताया था कि साल 2015 के दौरान एशेज के पहले टेस्ट में उनके खिलाफ ये टिप्पणी हुई थी. जिसके बाद उन्हें बेहद गुस्सा आया था.

    Tags: David warner, ICC Cricket World Cup, ICC Cricket World Cup 2019, Moeen ali, Steven smith

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें