ICC T20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम तय, टीम इंडिया के ग्रुप में ये टीमें, दक्षिण अफ्रीका से पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में होना है.
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा.
- News18Hindi
- Last Updated: November 3, 2019, 7:32 PM IST
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) का कार्यक्रम तय हो गया है. संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के क्वालिफायर्स से 6 टीमों ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती राउंड में जगह बनाई हैं. ये टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश का सामना करेंगी. दो ग्रुपों में होने वाले मुकाबलों के लिए ओमान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यूगिनी और स्कॉटलैंड ने जगह बनाई. श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी रैंकिंग की वजह से पहले से ही क्वालिफायर ग्रुप में थे. दोनों ग्रुपों में 4-4 टीमें हैं. ग्रुप ए में श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यूगिनी और आयरलैंड है. वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड है. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें आगे बढ़ेंगी.
गिलोंग और होबार्ट में होंगे पहले राउंड के मैच
ग्रुप ए के क्वालिफाई मैच ऑस्ट्रेलिया में 18 से 22 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. पहला मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच गिलोंग में खेले जाएंगे. वहीं ग्रुप बी के मैच 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होबार्ट के बेलेराइव ओवल में होंगे. पापुआ न्यूगिनी की टीम पहली बार आईसीसी के सीनियर लेवल के बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए जगह बनाने में कामयाब हुई है. यह टीम 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने से मामूली अंतर से रह गई थी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल में नीदरलैंड ने पापुआ न्यूगिनी को हराया.
पहले राउंड की टॉप 4 टीमों को मिलेगी सुपर 12 में जगह
गिलोंग व होबार्ट के मुकाबलों के बाद ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और व वेस्टइंडीज को सुपर 12 के ग्रुप 1 में जॉइन करेगी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पुरुषों की टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. उसका पहला मैच टी20 फॉर्मेट की नंबर 1 टीम पाकिस्तान से होगा. यह मैच 24 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
ग्रुप 2 में इंडिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें है और इसमें ग्रुप बी की विजेता व ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम शामिल होगी. सुपर 12 राउंड का दूसरा मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा.इस तरह से पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप 2020 में कुल 16 टीमें शामिल होंगी.

पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड:
ग्रुप ए- श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यूगिनी और आयरलैंड.
ग्रुप बी- बांग्लादेश, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड.
दोनों ग्रुप से टॉप की 2-2 टीमें सुपर 12 में जाएंगी.

सुपर 12 के ग्रुप इस प्रकार हैं:
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम.
ग्रुप 2: इंडिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम.
दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
महिला टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही
बता दें कि महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा. यह 21 फरवरी से 8 मार्च के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 6 शहरों में आयोजित होगा. महिलाओं व पुरुषों दोनों के वर्ल्ड कप का फाइनल मेलबर्न में होगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 8 मार्च 2020 को खेला जाएगा. बता दें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी होता है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में दर्शक आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की सबसे कामयाब टीम है. उसने 6 में से 4 बार यह खिताब जीता है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच सिडनी में 21 फरवरी को खेला जाएगा.
रोहित शर्मा का दिल्ली के प्रदूषण पर शर्मनाक बयान, कहा- मसाला चाहिए
इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से टल गई पाकिस्तान की हार!
गिलोंग और होबार्ट में होंगे पहले राउंड के मैच
ग्रुप ए के क्वालिफाई मैच ऑस्ट्रेलिया में 18 से 22 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. पहला मैच श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच गिलोंग में खेले जाएंगे. वहीं ग्रुप बी के मैच 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होबार्ट के बेलेराइव ओवल में होंगे. पापुआ न्यूगिनी की टीम पहली बार आईसीसी के सीनियर लेवल के बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए जगह बनाने में कामयाब हुई है. यह टीम 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने से मामूली अंतर से रह गई थी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल में नीदरलैंड ने पापुआ न्यूगिनी को हराया.
Your #T20WorldCup Qualifier champions, Netherlands! pic.twitter.com/RkUJXAy3fS
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2019
पहले राउंड की टॉप 4 टीमों को मिलेगी सुपर 12 में जगह
गिलोंग व होबार्ट के मुकाबलों के बाद ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और व वेस्टइंडीज को सुपर 12 के ग्रुप 1 में जॉइन करेगी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पुरुषों की टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. उसका पहला मैच टी20 फॉर्मेट की नंबर 1 टीम पाकिस्तान से होगा. यह मैच 24 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
ग्रुप 2 में इंडिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें है और इसमें ग्रुप बी की विजेता व ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम शामिल होगी. सुपर 12 राउंड का दूसरा मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा.इस तरह से पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप 2020 में कुल 16 टीमें शामिल होंगी.

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए की टीमें.
पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड:
ग्रुप ए- श्रीलंका, ओमान, पापुआ न्यूगिनी और आयरलैंड.
ग्रुप बी- बांग्लादेश, नामीबिया, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड.
दोनों ग्रुप से टॉप की 2-2 टीमें सुपर 12 में जाएंगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी की टीमें.
सुपर 12 के ग्रुप इस प्रकार हैं:
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम.
ग्रुप 2: इंडिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम.
दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
महिला टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही
बता दें कि महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा. यह 21 फरवरी से 8 मार्च के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 6 शहरों में आयोजित होगा. महिलाओं व पुरुषों दोनों के वर्ल्ड कप का फाइनल मेलबर्न में होगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार 8 मार्च 2020 को खेला जाएगा. बता दें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी होता है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में दर्शक आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की सबसे कामयाब टीम है. उसने 6 में से 4 बार यह खिताब जीता है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच सिडनी में 21 फरवरी को खेला जाएगा.
रोहित शर्मा का दिल्ली के प्रदूषण पर शर्मनाक बयान, कहा- मसाला चाहिए
इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से टल गई पाकिस्तान की हार!