T20 World Cup: बाबर आजम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाक की कमान संभालेंगे. (AFP)
नई दिल्ली. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में श्रीलंका में वनडे सीरीज खेल रहे शिखर धवन, युजवेंद्र चहल को बड़ा फायदा हुआ है. वहीं टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने 144 बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जल्द ही टी20 में भी नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं और उसके विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपने टी20 करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है.
आपको बता दें भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद दो पायदान के फायदे से बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में 16वें स्थान पर पहुंच गये जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. धवन कोलंबो में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में नाबाद 86 रन की मदद से 712 रेटिंग अंक तक पहुंच गये जिससे वह दो पायदान का फायदा हासिल करने में सफल रहे जबकि कोहली के 848 अंक हैं. भारत के एक और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा 817 अंक से सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिसमें पाकिस्तान के बाबर आजम (873) नंबर 1 पर बरकरार हैं.
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के युजवेंद्र चहल (चार पायदान के फायदे से 20वें), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (22 पायदान के फायदे से 36वें), दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (आठ पायदान के फायदे से 39वें), आयरलैंड के सिमी सिंह (51वें स्थान पर) और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी (70वें स्थान पर) ऊपर की ओर बढ़ने में सफल रहे.
मोहम्मद रिजवान का जलवा
आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को काफी फायदा मिला है जो अपनी टीमों के लिये तीन मैचों की श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गये, उन्होंने श्रृंखला के अंतिम मैच में नाबाद 76 रन से कुल 176 रन जोड़े थे जिससे उन्हें चार पायदान का लाभ हुआ. इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने के बाद वह पहली बार टॉप 10 में पहुंचे.
टी20 में कोहली-गेल से भी खतरनाक है पाकिस्तान का ये बल्लेबाज, इस साल 100 की औसत से जड़ डाले 700 रन
बता दें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अब जल्द ही टी20 रैंकिंग में भी नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले हैं. बाबर और डेविड मलान के बीच अब महज 8 रेटिंग प्वाइंट का अंतर रह गया है. मलान के 841 रेटिंग प्वाइंट हैं और बाबर 833 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 144 पायदान की छलांग लगायी और वह 27वें स्थान पर पहुंच गये. उन्होंने चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद महज आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 27 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक (43 गेंद में 103 रन की पारी) से कुल 147 रन जुटाये. (भाषा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Cricket news, ICC ODI Rankings, ICC Rankings, ICC T20 Rankings, Mohammad Rizwan
कहां हैं सलमान खान की 'बहन'? जिसने अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क! बाद में शादी कर जा बसी अमेरिका और...
जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस