होम /न्यूज /खेल /ICC ने कहा- हर 2 साल पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जरूरी, वरना क्रिकेट का विकास नहीं होगा

ICC ने कहा- हर 2 साल पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जरूरी, वरना क्रिकेट का विकास नहीं होगा

ICC ने अंतरराष्ट्रीय टी20 के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इससे गेंदबाजी करने वाली टीम की परेशानी और बढ़ जाएगी. (AFP)

ICC ने अंतरराष्ट्रीय टी20 के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इससे गेंदबाजी करने वाली टीम की परेशानी और बढ़ जाएगी. (AFP)

T20 World Cup 2022: आईसीसी ने 2024 से हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) हर ...अधिक पढ़ें

    दुबई. आईसीसी (ICC) ने सोमवार को कहा कि 2 साल का टी20 वर्ल्ड कप चक्र क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा है, क्योंकि सभी सदस्य यह फॉर्मेट खेलते हैं. आईसीसी ने पिछले सप्ताह 2024 से 2031 के बीच आईसीसी टूर्नामेंटों का ऐलान किया, जिसमें हर साल एक टूर्नामेंट खेला जाएगा. आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस (Geoff Allardice) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग टूर्नामेंट खेले जाने हैं. हर 2 साल में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) कराने का फैसला अच्छा है, क्योंकि सभी सदस्य इस फॉर्मेट को खेलते हैं और यह क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा रहेगा.’

    उन्होंने कहा, ‘यूएई और ओमान में हाल ही में हुआ टूर्नामेंट 5 साल में पहला था. आजकल इतना टी20 क्रिकेट खेला जा रहा है और हमारे इतने सदस्य इसे खेलते हैं कि यह अंतराल लंबा था.’ उन्होंने कहा, ‘हम 2 साल में एक बार इसे कराना चाहते हैं.’ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है. छोटा भी है और वनडे फॉर्मेट में काफी रोचक भी. क्रिकेट वर्ल्ड कप के 4 साल के चक्र के बीच में यह अच्छा टूर्नामेंट है.’

    ऑस्ट्रेलिया में टॉस नहीं होगा अहम

    चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) आखिरी बार 2017 में हुई थी और अब 2025 में खेली जाएगी. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2021) टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली टीमें ही जीतती आई. इस बारे में पूछने पर ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि अगली बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में ऐसा होता है कि जब कोई बात चलन की तरह होने लगती है तो टीमें और विरोधी उसका जवाब तलाशने लगते हैं. अगर ऐसा लगता है कि टॉस जीतने से ही मैच जीते जाते हैं तो मुझे यकीन है कि 12 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) में जब यह टूर्नामेंट खेला जाएगा तो ऐसा नहीं होगा.

    यह भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- तो नहीं नहीं देते मेजबानी

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टी20 सीरीज में फेल, फिर भी टेस्ट टीम में मिली जगह! नंबर-4 पर काेहली की जगह लेगा यह दिग्गज

    अफगानिस्तान को हमारे नियम मानने होंगे

    आईसीसी ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान (Afghanistan) में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर क्रिकेट की समीक्षा के लिए एक कार्यसमूह का गठन किया है. आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘अफगानिस्तान आईसीसी का पूर्णकालिक सदस्य है. हम वहां महिला और पुरुष क्रिकेट कार्यक्रम को मदद जारी रखना चाहते हैं. हम वह करते रहेंगे, लेकिन आईसीसी का सदस्य बने रहने के लिए कुछ मानदंडों पर खरा उतरना जरूरी है. हमने उनका उल्लंघन नहीं देखा है और आईसीसी के सदस्य के तौर पर हम उसकी मदद करते रहेंगे.’

    Tags: Afghanistan, Australia, Champions Trophy, Cricket news, ICC, T20 WC, T20 World Cup 2021, T20 World Cup 2022, UAE

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें