होम /न्यूज /खेल /ICC T20 World Cup: बांग्लादेश को बड़ा झटका, ओपनर तमीम इकबाल इस वजह से टूर्नामेंट से हटे

ICC T20 World Cup: बांग्लादेश को बड़ा झटका, ओपनर तमीम इकबाल इस वजह से टूर्नामेंट से हटे

तमीम इकबाल बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (Tamim Iqbal Instagram)

तमीम इकबाल बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (Tamim Iqbal Instagram)

ICC T20 World Cup: इस साल यूएई और दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा ह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. इस साल यूएई और दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर तमीम इकलाब ने खुद ही विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वो अभी संन्यास नहीं लेंगे. तमीम ने बांग्लादेश के पत्रकार से बातचीत में यह जानकारी दी है. तमीम ने पिछला टी20 मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 मार्च 2020 को खेला था. तमीम ने बांग्लादेश के लिए पिछले 15 टी20 मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में उन्हें लगता है कि उनकी गैरहाजिरी में जो बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं, अगर वो टीम में शामिल होंगे तो उनके साथ नाइंसाफी होगी.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम ने बांग्लादेश पत्रकार से बातचीत में कहा कि मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं. लेकिन मैं टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा और यह उचित कारण है कि युवा सलामी बल्लेबाज, जो पिछले 15-16 टी20 से खेल रहे हैं. मैं उनकी जगह सीधे आकर टीम में शामिल हो जाऊं. यह अनुचित होगा और मेरा मानना ​​है कि उनके पास मुझसे ज्यादा बेहतर देने के लिए है.

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट और कबड्‌डी दोनों ओलंपिक से दूर, लेकिन लीग ने खिलाड़ियों को बनाया करोड़पति

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटर का दावा- आईसीसी ने नहीं की मदद, देश छोड़ना सबसे दुखद रहा

    बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

    तमीम ने 78 टी20 में 1758 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट में 1 शतक और 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वो बांग्लादेश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तमीम के नाम वनडे में एक खास रिकॉर्ड है. वो एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 2795 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उन्होंने 5 शतक और 19 अर्धशतक भी जड़े हैं.

    Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2020, Tamim Iqbal

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें