T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. (AFP)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का जुनून इस समय क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर भले ही बोल रहा है, मगर पूरी दुनिया को 24 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है. भले ही वो किसी भी टीम के फैन हो, मगर 24 अक्टूबर के मैच का हर किसी को इंतजार है. हो भी क्यों न, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में आमने- सामने होगी. लंबे समय से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है.
दोनों सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही आमने सामने होती है. क्रिकेट की पिच पर दोनों देशों का मुकाबला हमेशा ही हाईवोल्टेज रहता है. पूरी दुनिया की नजर इस अहम मुकाबले पर रहती है. फैंस 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कुछ ही घंटों में भारत पाक मैच के टिकट बिकने की संभावना
दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार क्यू टिकट के जनरल मैनेजर शहीम मुस्तफा ने बताया कि वह लगातार अथॉरिटीज से संपर्क में हैं और टी20 टिकट की ब्रिकी की दौड़ में हैं. उन्होंने बताया कि आईसीसी टूर्नामेंट से 3-4 हफ्ते पहले वेंडर का ऐलान करती है. टिकट पोर्टल की तैयारी में भी 2 सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक हफ्ते में टिकटों की घोषणा हो जाएगी.
मुस्तफा ने बताया कि भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. कुछ ही घंटों में इस मैच की टिकट भी खत्म होने की संभावना है. इसके लिए पोर्टल को बैकहैंड पर जबर्दस्त तैयारी रखनी होगी.
IPL 2021: ‘विराट कोहली को बीच में RCB की कप्तानी से हटाया जा सकता है’
60 फीसदी फैंस को मिल सकती है अनुमति
नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस और डिजास्टर मैनजमेंट ने वैक्सीन ले चुके फैंस को स्टेडियम में आने कीअनुमति दे दी है. टी20 वर्ल्ड कप में 60 फीसदी फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, Cricket news, Icc T20 world cup, India Vs Pakistan