भारतीय गेहूं को अफगानिस्तान भेजने के लिए इमरान खान सरकार ने खोला रास्ता. (फोटो-@ImranKhanPTI)
नई दिल्ली. क्रिकेट के दीवानों के बीच इस वक्त सिर्फ और सिर्फ भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) मैच की चर्चा है. टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का ये सबसे बड़ा मुक़ाबला आज शाम दुबई में खेला जाएगा. दोनों देशों के फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों पर दांव लगा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने भी पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, ‘इंशाअल्लाह इस बार पाकिस्तान की जीत होगी.’
जियो टीवी के मुताबिक इस मैच से पहले बकायदा इमरान खान के ऑफिस से एक बयान जारी किया गया. इसमें भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की जीत की उम्मीद जताई गई है. इमरान खान ने बयान में कहा है, ‘भारत को हराने के लिए इस टीम में प्रतिभा है. इंशाअल्लाह पाकिस्तान की टीम इस मैच में जरूर भारतीय टीम को हराएगी.‘
पाकिस्तान की लगातार हार
बता दें कि इमरान खान के कप्तान रहते हुए भी पाकिस्तानी टीम कभी भी भारत को वर्ल्ड कप में नहीं हरा सकी है. खास बात ये है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए हार का सिलसिला 1992 में शुरू हुआ था. उस वक्त इमरान खान ही कप्तान थे. इसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 बार हरा चुकी है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को भारत के हाथों अब तक 5 बार करारी शिकस्त मिली है.
बाबर आजम को भी जीत की उम्मीद
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी यकीन है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा देगी, क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है. आजम ने कहा, ‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे. मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी. मुझे लगता है कि हम जीतेंगे.’
.
Tags: ICC T20 World Cup 2021, Imran khan, India Vs Pakistan
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट