होम /न्यूज /खेल /ICC T20I Rankings: बाबर आजम बने दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, वानिंदु हसरंगा टॉप गेंदबाज

ICC T20I Rankings: बाबर आजम बने दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, वानिंदु हसरंगा टॉप गेंदबाज

ICC T20I Rankings: बाबर आजम बनें नंबर 1 बल्लेबाज और वानिंदु हसरंगा नंबर 1 गेंदबाज (PIC: AP)

ICC T20I Rankings: बाबर आजम बनें नंबर 1 बल्लेबाज और वानिंदु हसरंगा नंबर 1 गेंदबाज (PIC: AP)

ICC T20I Rankings: बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में बतौर बल्लेबाज और कप्ता ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) मौजूदा टी20 विश्व कप में अपने सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज और गेंदबाज बन गए हैं. बाबर आजम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में बतौर बल्लेबाज और कप्तान शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. लगातार चार मैच जीतने के बाद टी20 वर्ल्ड 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पाकिस्तान (Pakistan) बन गई है. बाबर ने इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़ कर टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

    बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने चार पारियों में 124.52 की स्ट्राइक रेट से 66 की औसत से 198 रन बनाए हैं. पिछले हफ्ते की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बैठे बाबर ने 14 अंक (834 पर) की बढ़त ली और डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया. मलान 831 से 798 पर फिसल गए. जेसन रॉय 14वें, डेविड मिलर छह पायदान के फायदे से 33वें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 35 पायदान के फायदे से 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

    IND vs AFG मैच से पहले भारतीय नेट सेशन में दिखा अलग नजारा, रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी तो सूर्यकुमार…

    बाबर आजम टी20 और वनडे दोनों की रैंकिंग में टॉप पर
    बाबर आजम सिर्फ टी20 ही नहीं, बल्कि वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. वह पहले से ही आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर है. आजम इस साल अप्रैल में भारतीय कप्तान विराट कोहली से रैंकिंग में आगे बढ़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए थे. वनडे रैंकिंग में आजम के 873 अंक हैं जबकि कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: 844 और 813 के साथ ज्यादा पीछे नहीं हैं.

    विराट कोहली पांचवे स्थान पर
    आईसीसी टी20 रैंकिंग में बाबर आजम 834 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर 798 अंकों के साथ डेविड मलान और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 733 प्वॉइंट के साथ एरॉन फिंच हैं. टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 731 अंक हैं. पांचवे स्थान पर 714 अंकों के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. इस लिस्ट में भारत के लोकेश राहुल 678 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं.

    रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने लगाई छलांग
    भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की पुरुष टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान ऊपर 23वें नंबर पर पहुंच गए, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 पायदान की छलांग लगाकर 24वां स्थान हासिल कर लिया है.

    वानिंदु हसरंगा टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप
    आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टॉप पर हैं. वानिंदु हसरंगा एक कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. वह टी20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और 14 विकेट लेकर चार्ट में सबसे आगे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट है. उनका इकॉनमी रेट 5.04 है, जो इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन है. वानिंदु हसरंगा के टी20 रैंकिंग में 776 अंक हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 770 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी हैं और तीसरे नंबर पर 730 अंक के साथ इंग्लैंड के आदिल राशिद हैं. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.

    T20 World Cup 2021: हालत खराब होने के बाद नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में ‘घुसी’ पाकिस्‍तानी टीम, देखें Viral Video

    दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया 7वें पर पहुंच गए हैं. टीम के साथी ड्वेन प्रिटोरियस 34वें नंबर पर आ गए हैं. बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

    मोहम्मद नबी बने नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर
    आईसीसी टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 271 अंक के साथ हैं. दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं. शाकिब के भी प्वॉइंट 271 हैं. हालांकि, चोट की वजह से शाकिब अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में तीसरे स्थान पर नामीबिया के जेजे स्मित हैं. उनके 175 प्वॉइंट हैं.

    Tags: Babar Azam, Cricket news, ICC T20 Rankings, Mohammad Nabi, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Wanindu Hasaranga

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें