होम /न्यूज /खेल /कंगारुओं ने खत्‍म की भारत की 6 साल की बादशाहत….विराट राज में जो कमाया रोहित की टीम ने उसे गंवा दिया!

कंगारुओं ने खत्‍म की भारत की 6 साल की बादशाहत….विराट राज में जो कमाया रोहित की टीम ने उसे गंवा दिया!

भारत को फरवरी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है.  (AFP)

भारत को फरवरी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है. (AFP)

साल 2014 में विराट कोहली को टेस्‍ट टीम की कमान मिली थी. उनके नेतृत्‍व में भारत ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नई ऊंचाइ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: साल 2023 के आवागमन के साथ ही भारतीय टीम के सामने एक नया क्रिकेट कैलेंडर है. भारत को इस साल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टेस्‍ट सीरीज खेलने के अलावा वर्ल्‍ड टैस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल, एशिया कप, विश्‍व कप 2023 और साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. बीता साल टीम इंडिया के लिए खास अच्‍छा नहीं रहा. टी20 विश्‍व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी को शिकस्‍त झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम ने 2022 में उस विशेष कीर्तिमान को भी गंवा दिया जो विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम ने पाया था.

भारत ने गंवाई बादशाहत

जी हां, साल 2022 का अंत टेस्‍ट रैंकिंग में टीम इंडिया ने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए किया है. लगातार छह साल तक टेस्‍ट रैंकिंग में साल का अंत नंबर-1 पर रहते हुए करने के बाद इस साल अपने टाइटल को टीम इंडिया बरकरार नहीं रख पाई. पैट कमिंस की टीम ने टेस्‍ट रैंकिंग में पहले स्‍थान पर रहते हुए साल का अंत किया है. भारत दूसरे स्‍थान पर खिसक गया है.

विराट ने बनाया था टेस्‍ट का बादशाह

साल 2014 में विराट कोहली को टेस्‍ट टीम की कमान मिली थी. उनके नेतृत्‍व में भारत ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नई ऊंचाइयों को छुआ. साल 2016 में भारत की टीम टेस्‍ट में नंबर-1 बनी. इसके बाद से ही हम लगातार इस फॉर्मेट में साल का अंत पहले स्‍थान पर रहते हुए ही कर रहे हैं. 2022 की शुरुआत हुई तो भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. कप्‍तानी छोड़ने से पहले विराट के नेतृत्‍व में टीम ने टेस्‍ट सीरीज 1-2 से गंवा दी थी. इसके बाद रोहित युग की शुरुआत हुई.

ऑस्‍ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के टेस्‍ट रैकिंग में दूसरे स्‍थान पर खिसकने की दो प्रमुख वजह हैं. पहला टीम का इस फॉर्मेट में कम मैच खेलना और दूसरा टिम साउदी की कप्‍तानी वाली टीम का दमदार प्रदर्शन. बीते 12 में से आठ मैच ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने कमिंस की कप्‍तानी में जीते हैं। इस दौरान एक मैच कंगारू हारे जबकि तीन ड्रा पर खत्‍म हुए.

Tags: England cricket team, ICC Rankings, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें