होम /न्यूज /खेल /ICC Test Rankings: छिन गया विराट कोहली का 'ताज' स्टीव स्मिथ बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

ICC Test Rankings: छिन गया विराट कोहली का 'ताज' स्टीव स्मिथ बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 904 अंकों के साथ नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 903 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 904 अंकों के साथ नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 903 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 904 अंकों के साथ नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वही ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली: ICC Test Rankings: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज पर 2-0 से तो कब्जा कर लिया लेकिन इस जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का ताज छिन गया. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में विराट कोहली अब नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं.

    विराट की रैंकिंग गिरने की वजह
    विराट कोहली (Virat Kohli)  के टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर लुढ़कने की वजह जमैका टेस्ट में उनका शून्य पर आउट होना है. जमैका टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया था, उन्होंने 76 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में वो पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग भी गिर गई.

    विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर


    आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में विराट कोहली के 903 अंक हैं, जमैका टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद उन्हें 7 अंकों का नुकसान हुआ, वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  के 904 अंक हैं और वो पहले नंबर पर पहुंच गए. नंबर 3 पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं, वहीं चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं.

    वेस्टइंडीज में विराट का खराब प्रदर्शन
    बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली  (Virat Kohli)  के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान इस सीरीज में दो मैचों की चार पारियों में महज 136 रन ही बना सके. उनका औसत सिर्फ 34 रहा.

    स्टीव स्मिथ एशेज में दो शतक लगा चुके हैं


    स्टीव स्मिथ का धमाकेदार प्रदर्शन
    एक ओर जहां विराट कोहली  (Virat Kohli)  फ्लॉप रहे वहीं एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ ने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 144 और 142 रन बनाए. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने 92 रनों की पारी खेली. हालांकि इस दौरान वो जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल भी हो गए लेकिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज होने के लिए इतना प्रदर्शन काफी रहा.
    देश में 21 क्रिकेट स्टेडियम, एक भी क्रिकेटर के नाम पर नहीं, जानिए पूरी कहानी

    Tags: India vs west indies, Steven smith, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें