आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 904 अंकों के साथ नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 903 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं.
नई दिल्ली: ICC Test Rankings: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज पर 2-0 से तो कब्जा कर लिया लेकिन इस जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का ताज छिन गया. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में विराट कोहली अब नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अब नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं.
विराट की रैंकिंग गिरने की वजह
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर लुढ़कने की वजह जमैका टेस्ट में उनका शून्य पर आउट होना है. जमैका टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया था, उन्होंने 76 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में वो पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग भी गिर गई.
.
Tags: India vs west indies, Steven smith, Virat Kohli
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी