आईसीसी के टीवी अधिकार को लेकर डिज्नी स्टार ने जी से लाइसेंसिंग करार किया. (File Pic)
नई दिल्ली. डिज्नी स्टार ने मंगलवार को जी नेटवर्क (Zee Network) के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए उसे 2024-2027 चक्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सभी पुरुष और अंडर-19 प्रतियोगिताओं के प्रसारण का अधिकार दे दिया है. आईसीसी प्रतियोगिताओं के डिजिटल अधिकार डिज्नी स्टार (Disney Star) ने बरकरार रखे थे.
आईसीसी के मौजूदा अधिकार धारकों ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार के अधिकारों को हासिल करने के लिए लगभग 3 अरब डॉलर की विजयी बोली लगाई थी. यह करार जी को आईसीसी पुरुष प्रतियोगिताओं के प्रसारण का अधिकार देगा जिसमें 2024 और 2026 आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप शामिल है.
इसे भी देखें, नजीबुल्लाह और मुजीब के दम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदा, शान से सुपर-4 में एंट्री
दोनों मीडिया कंपनियां इस समझौते के तहत वित्तीय बोझ साझा करेंगी. वायकॉम 18, सोनी स्पोर्ट्स और जी की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए डिज्नी स्टार पिछले हफ्ते बोली प्रक्रिया में विजेता बनकर उभरा था.
जी एंटरटेनमेंट के एमडी-सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा, ‘यह भारतीय मीडिया और मनोरंजन के परिदृश्य में अपनी तरह की पहली साझेदारी है. डिज्नी स्टार के साथ हमारी पार्टनरशिप से भारत में स्पोर्ट्स बिजनेस के लिए हमारी रणनीतिक सोच को दर्शाता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindi Cricket News, ICC, ICC Cricket News, Icc world cup, IPL