भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- BCCI Twitter page
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत जल्दी होने जा रही है. भारतीय अंडर 19 टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में ही इसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप हासिल किया है. टीम इंडिया पिछली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लिहाजा इस बार वो पूरे जोश के साथ इस ट्रॉफी को अपना बनाकर ही छोड़ेगी. टूर्नामेंट का यह 8वां एडिशन है और एक ही टीम ने सबसे ज्यादा बार इसे जीता है.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. 10 टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाने हैं. टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को रखा गया है. ग्रुप बी की बात करें तो यहां भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज टीमें हैं.
सबसे किसने जीती है ट्रॉफी
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का ही बोलबाला रहा है. महिला टीम ने अब तक कुल 7 मे से 5 बार इस पर कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में खिताब जीतने में कामयाबी मिली है. सबसे पहले एडिशन को साल 2009 में इंग्लैंड ने जीता था जबकि 2016 में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनीं थी.
भारत का कैसा प्रदर्शन
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 17 में जीत मिली है जबकि 14 हारे गंवाए हैं. पिछली बार टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे बुरी तरह से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए थे लेकिन भारतीय टीम 99 रन पर ही ढेर हो गई थी.
पाकिस्तान की कैसा हाल
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अब तक 21 मैच ही खेले है जिसमें से उसे सिर्फ 7 में जीत नसीब हुई है. 20 मुकाबलों में हार का सामना किया है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC T20 Women World Cup, Icc T20 world cup